त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन - प्रेक्षक श्री सिंह रहेंगे जिले के प्रवास पर

 

त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन - प्रेक्षक श्री सिंह रहेंगे जिले के प्रवास पर
-


होशंगाबाद | 20-दिसम्बर
      राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021 के सफल एवं सुचारू रूप से समयसीमा में कार्य संपादन हेतु सेवा निवृत्त आईएएस (सेवानिवृत्त) एसपीएस सलूजा को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री सलूजा 19 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक तथा 5 जनवरी से 10 जनवरी तक एवं मतदान, मतगणना सारणीकरण तथा निर्वाचन की घोषणा के पर्यवेक्षण तक जिले में रहेंगे। प्रेक्षक श्री सलूजा  के लिए प्रबंधक मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण श्री एम.के. कोरी मोबाईल नंबर को लॉयजनिंग ऑफिसर नियुक्त किया है।