जनपद सीईओ नालछा को कारण बताओ नोटिस जारी

 

जनपद सीईओ नालछा को कारण बताओ नोटिस जारी
-


धार | 
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2021 अन्तर्गत मतदान केन्द्रों पर आवश्यक प्रबंध नहीं करने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नालछा माया बारिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रोशनी पाटीदार ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत धार द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जनपद पंचायत नालछा अन्तर्गत कमशः ग्राम पंचायत तलवाड़ा एवं ग्राम पंचायत बगड़ी के मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इन मतदान केन्द्र में आवश्यक विद्युत व्यवस्था, मतदान केन्द्रों पर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द के बाहर प्रदर्शित की जाने वाली सामान्य जानकारी लिखी हुई नहीं पाई गई। उन्होंने बताया कि निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही बरती। इस संबंध में अपना प्रतिउत्तर तत्काल अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ,अन्यथा आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। जिसके लिये आप स्वयं उत्तरदायी होगे।

धार से शालू अग्रवाल की खास रिपोर्ट