बैतूल/शाहपुर l कैलाश पाटल
ग्राम हीरापुर की कक्षा आठवी में पढ़ने वाली कुमारी स्नेहा पाल ने दिव्यांग प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान अर्जित किया। उनके चाचा भाजपा मंडल अध्यक्ष चोपना ने बताया की उन्होंने अपनी भतीजी स्नेहा पाल पिता अजय पाल (टुकटुक ) का बहुत पहले से ही इलाज करवाया। परंतु उन्हें कोई सुधार नहीं प्राप्त हुआ। उसके पश्चात भी उनकी भतीजी इस जिले के प्रथम स्थान पर पहुंच गई। यह जानकारी से बहुत गर्व महसूस के साथ हर्ष हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर बिटियारानी कु. स्नेहा पाल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और यह गौरव प्राप्त करने के लिए हम हमारे ग्राम हीरापुर और उसके विद्यालय का आभार व्यक्त करते हैं ।