विश्व हिंदू परिषद धर्म रक्षा निधि का हुआ समापन।

 विश्व हिंदू परिषद धर्म रक्षा निधि का हुआ समापन।

    


बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील


विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मुलताई जिले के सह मंन्त्री लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि निमित्त विश्व हिंदू परिषद का धर्म रक्षा निधि अभियान 15 दिनों से चल रहा था जिस का समापन शनिवार कॉलेज गेट बगडोना में किया गया। लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि धर्म रक्षा निधि के समापन पर मुलताई जिले के जिला संयोजक वतन मिश्रा का आगमन बगडोना में हुआ। उन्होंने स्वयं बगडोना और शोभापुर क्षेत्र में धर्म रक्षा निधि की वतन मिश्रा ने बताया कि धर्म रक्षा निधि विश्व के हिंदुओं के नैतिक एवं आध्यात्मिक जीवन मूल्यों को सुरक्षा प्रदान करने एवं उनका विकास और विस्तार करने के लिए होती है। धर्म रक्षा निधि से धर्मांतरण, लव जिहाद, समाज में समरसता का भाव, धर्म यात्रा एवं मठ मंदिरों की सुरक्षा प्रदान होती है इसी कारण वर्ष में एक बार विश्व हिंदू परिषद हिंदू समाज से धर्म रक्षा निधि लेता है। धर्म रक्षा निधि के समापन पर उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष मधु जगदेव, नगर संयोजक पाथाखेड़ा क्षेत्र निशांत भंडारे, नगर मंत्री पारस आटनेरे, बगडोना क्षेत्र नगर अध्यक्ष मोहन यादव, नगर गौरक्षा प्रमुख मनजीत सिंह ,आकाश गुजरे, घनश्याम निवारे, सौरभ साहू ,जय सिंदूर ,युवराज पवार, संतोष कहार पवन बिशन, आदित्य यादव, दुर्गेश पवार ,सजल विश्वकर्मा, आकाश गुजरे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र