मोहड़ा के पास नकली काॅस्मेटिक का सामान बनाने की एक और फैक्ट्री

 मोहड़ा के पास नकली काॅस्मेटिक का सामान बनाने की एक और फैक्ट्री


पकड़ने में पुलिस को मिली भारी सफलता

अंबाला, (जयबीर राणा थंबड़)। सीoआईoएo-2 अम्बाला पुलिस ने महेशनगर क्षेत्र के बाद थाना पड़ाव क्षेत्र मोहड़ा के पास नकली काॅस्मेटिक का सामान बनाने की फैक्ट्री में छापेमारी करते हुए जाली सामान बरामद कर मौके से आरोपी को किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान गत दिवस सीoआईoएo-2 अम्बाला के पुलिस दल ने उप-निरीक्षक विरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना पड़ाव क्षेत्र कृष्ण कृपा गऊशाला मोहड़ा के पास एक फैक्टरी में छापेमारी करते हुए कास्मैटिक का जाली सामान बरामद कर मौके से आरोपी आकाश निवासी न्यू जनकपुरी एकता विहार थाना महेशनगर को गिरफ्तार कर थाना पड़ाव में मामला दर्ज किया। आरोपी का माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 05 दिन का रिमाण्ड मंजूर हुआ। अनुसंधान जारी है।

इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री सुमित कुमार निवासी दिल्ली हिन्दुस्तान यूनिलीवर प्रोडक्ट अधिकारी ने 17 दिसम्बर 2021 को शिकायत दी थी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोहड़ा के पास फैक्टरी में हिन्दुस्तान यूनिलिविर के प्रोडक्ट जैसे वैसलीन बाॅडी लोशन व सनसिल्क शैम्पू के जाली उत्पाद पर जाली स्टीकर, लेबल व बोतल का इस्तेमाल कर बेचते है, जबकि यह हिन्दुस्तान यूनिलीवर का उत्पाद है। इस शिकायत पर पुलिस अधीक्षक, अम्बाला के निर्देशानुसार सीoआईoएo-2 अम्बाला के पुलिस दल की गठित टीम ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जाली सन-सिल्क शैम्पू, वैसलीन बाॅडी लोशन, पोन्डज क्रीम, क्लिनिक-प्लस शैम्पूू, कास्मैटिक के तैयारशुदा जाली सामान के साथ-साथ 03 ड्रम जाली सामान तैयार करने वाले तरल पदार्थ से भरे हुए, खाली बोतलें, सामान बनाने की मशीन, पैकिंग करने वाली मशीन, लेबल, स्टीकर, एमoआरoपीo एवम एक्सपायरी डेट के लेवल व अन्य सामान बरामद कर मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर थाना पड़ाव में मामला दर्ज किया।  

Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र