नगरपालिका का अवैध कब्जा हटाओ अभियान दूसरे दिन भी जारी

 नगरपालिका का अवैध कब्जा हटाओ अभियान दूसरे दिन भी जारी


बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। मुख्य बाजार में बढ़ रहे अतिक्रमण से परेशान हो रही जनता की समस्याओं पर कार्रवाई करते हुए नगर पालिका द्वारा अवैध कब्जा हटाने का अभियान आज दूसरे दिन भी जारी रहा। मुख्य बाजार में दुकानों के बाहर रखे सामान को अपनी हद में करने का दुकानदारों को अल्टीमेटम दिया गया उसके बाद नगरपालिका ने अपनी कार्रवाई आरंभ की। बहुत से दुकानदारों ने नगर पालिका प्रशासन का सहयोग करते हुए अपना सामान दुकानों में रख लिया और आज भी कुछ दुकानदारों ने नगरपालिका कर्मचारियों के साथ झड़प की और कार्रवाई का विरोध किया, जिनको सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई और चालान भी काटे गए। नगर पालिका सचिव जितेंद्र शर्मा ने बताया कि बराड़ा में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर अपना सामान दुकानों के बाहर रखा हुआ था जिसके खिलाफ जनता की बहुत शिकायतें आ रही थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए हमने लोगों को अपना सामान दुकानों की सीमा में रखने के निर्देश जारी किए और बाहर रखे हुए सामान के दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी और जो भी दुकानदार मुख्य बाजार में या कहीं पर भी अतिक्रमण करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने से स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन का आभार व्यक्त किया। नागरिक सुरेश कुमार, अनिल शर्मा, सुरेंद्र कुमार, नीरज, राजीव, उदय सिंह, रामजी लाल आदि नागरिकों ने नपा की कार्यवाही पर प्रसन्नता जाहिर की।

Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र