सिटीजन वॉयस-नगरिक प्रतियोगिता के लिए 7 दिसंबर तक होगा रजिस्ट्रेशन, 14 दिसंबर को होगा पुरस्कार वितरण।
सिटीजन वॉयस-नगरिक प्रतियोगिता के लिए 7 दिसंबर तक होगा रजिस्ट्रेशन, 14 दिसंबर को होगा पुरस्कार वितरण।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत स्वच्छता के क्षेत्र में आमजनों की भागीदारीने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सिटिजन वाइस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत स्कूलों व मोहल्लों में नगर पालिका पहुंचकर प्रतिभागियों से रजिस्ट्रेशन फार्म भरवाएगी। स्पर्धा के बाद बगडोना वार्ड 36 स्थित आनंद परिसर में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन 14 दिसंबर को किया जाएगा। नगर पालिका सारनी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके. मेश्राम ने बताया कि सारनी को स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर वन बनाने के लिए लोगों की भागीदारी बढ़ाई जा रही है। इसके लिए लोगों के बीच विभिन्न गतिविधियों सतत संचालित की जा रही हैं। स्वच्छता निरीक्षक केके भावसार ने बताया कि इसी क्रम में एक कदम स्वच्छता की ओर सिटीजन वॉयस- नागरिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्वच्छता एवं 3-आर से संबंधित चित्रकला, पोस्टर प्रतियोगिता, कबाड़ से जुगाड़, स्वच्छता से संबंधित नुक्कड़ नाटक, मेरी सारनी मेरी जिम्मेदारी, सारनी बनेगा नंबर-1 पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह स्वच्छता से संबंधित शार्ट वीडियो क्लीय एवं स्वच्छता से संबंधित स्वच्छता गीत जैसी स्पर्धा होगी। इन ऑडियो एवं वीडियो क्लीपों को वाट्सएप नंबर 6261431457 पर भेजा जा सकता है। रजिस्ट्रेशन फार्म 3 से 7 दिसंबर के बीच मोबाइल नंबर 9406547838 पर भेजे जा सकेंगे। समस्त श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार वितरण 14 दिसंबर 2021 को दोपहर 12 बजे से वार्ड 36 आनंद परिसर शासकीय महाविद्यालय के पास किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक प्रतिभागियों से स्पर्धा में हिस्सा लेने का आग्रह किया है।
Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र