बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
नगर पालिका परिषद सारनी में शनिवार 11 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम के निर्देश में किया गया। सुबह 11 बजे शुरू हुई लोक अदालत शाम 4 बजे तक चली। इसमें 35 प्रकरणों का निपटारा किया गया। वहीं कर के रूप में 2.26 लाख रुपये से अधिक की वसूली की गई। जिसमें संम्पत्ति कर औऱ जलकर के प्रकरण रखे गए। लोक अदालत में सेनेटरी इंस्पेक्टर केके भावसार, हितेश शाक्य, गुरुदेव हाथिया, जसवंत, अनुराग सहगल, नसीम, शिवम डेहरिया, उमेश परते आदि लोग उपस्थित थे।