लंबित शिकायतों वाले विभागों को टारगेट पर लेने के बाद 184 निराकृत हुई शिकायतें

 

लंबित शिकायतों वाले विभागों को टारगेट पर लेने के बाद 184 निराकृत हुई शिकायतें
-


खरगौन | 
 
    सीएम हेल्पलाईन पर लंबे समय से लंबित शिकायतों को लेकर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने समस्त विभागों को 18 दिसम्बर तक संतुष्टि के साथ निराकरण करने की सख्त हिदायत दी है। मंगलवार शाम 4 बजे आयोजित टीएल बैठक में उन विभागों पर नाराज हुई जिनकी शिकायते ज्यादा संख्या में लंबित है। निराकरण करने के लिए राजस्व, खाद्य ,जनपद और स्वास्थ्य विभाग को टारगेट दिया है। मंगलवार को जिले में कुल 5027 शिकायतें लंबित थी। इसमें एल-1 पर 1976, एल-2 पर 483, एल-3 पर 645 और एल-4 पर 1904 शिकायते लंबित रही। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा द्वारा विभागों पर की गई सख्ती और टारगेट देने के बाद बुधवार की स्थिति में एल-1 पर 115 शिकायतों में कमी हुई है। इसी तरह एल-2 में 16 और एल-4 पर 53 शिकायतों में कमी आयी है। 14 दिसम्बर को कुल 5027 में से 15 दिसम्बर दोपहर दो बजे तक कुल 184 शिकायतें निराकृत हुई है। अब 4824 शिकयतें लंबित है।

खरगोन से अजय जैन की खास रिपोर्ट