लंबित शिकायतों वाले विभागों को टारगेट पर लेने के बाद 184 निराकृत हुई शिकायतें

 

लंबित शिकायतों वाले विभागों को टारगेट पर लेने के बाद 184 निराकृत हुई शिकायतें
-


खरगौन | 
 
    सीएम हेल्पलाईन पर लंबे समय से लंबित शिकायतों को लेकर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने समस्त विभागों को 18 दिसम्बर तक संतुष्टि के साथ निराकरण करने की सख्त हिदायत दी है। मंगलवार शाम 4 बजे आयोजित टीएल बैठक में उन विभागों पर नाराज हुई जिनकी शिकायते ज्यादा संख्या में लंबित है। निराकरण करने के लिए राजस्व, खाद्य ,जनपद और स्वास्थ्य विभाग को टारगेट दिया है। मंगलवार को जिले में कुल 5027 शिकायतें लंबित थी। इसमें एल-1 पर 1976, एल-2 पर 483, एल-3 पर 645 और एल-4 पर 1904 शिकायते लंबित रही। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा द्वारा विभागों पर की गई सख्ती और टारगेट देने के बाद बुधवार की स्थिति में एल-1 पर 115 शिकायतों में कमी हुई है। इसी तरह एल-2 में 16 और एल-4 पर 53 शिकायतों में कमी आयी है। 14 दिसम्बर को कुल 5027 में से 15 दिसम्बर दोपहर दो बजे तक कुल 184 शिकायतें निराकृत हुई है। अब 4824 शिकयतें लंबित है।

खरगोन से अजय जैन की खास रिपोर्ट


Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र