वार्ड 15 में बिजली विस्तारीकरण और जल आवर्धन के द्वारा समस्त वार्डों में पानी के सप्लाई के लिए सीएमओ को सौपा ज्ञापन।

 वार्ड 15 में बिजली विस्तारीकरण और जल आवर्धन के द्वारा समस्त वार्डों में पानी के सप्लाई के लिए सीएमओ को सौपा ज्ञापन। 



बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील


बिजली विस्तारीकरण और जल आवर्धन के द्वारा समस्त वार्डों में पानी के सप्लाई किए जाने को लेकर आप पार्टी ने वार्ड 15 के वार्डवासियो के साथ मिलकर नपा सीएमओ को ज्ञापन सौपा। ग्रामीण

जिला अध्यक्ष अजय सोनी ने कहां की क्षेत्र में जब से नगर पालिका परिषद का गठन हुआ तब से कई वर्ष बीत जाने के बावजूद भी गैर कामगारों को पाथाखेड़ा, शोभापुर में वेकोलि के बिजली के पोल से विद्युत हुकिंग करके अपने घर को रोशन कर बच्चों को शिक्षा देने के साथ अपना जीवन यापन करना पड़ा हैं। जन प्रतिनिधियों की दलगत राजनीति और वेकोलि की होल्ड वाली भूमि पर जो अनापत्ति पत्र का हवाला पूर्व में दिया गया कि वेकोलि नगर पालिका परिषद को अनुमति नहीं दे रहा हैं। गैर कामगारों को विद्युत सप्लाई के लिए ये सिर्फ जनता के साथ इन दोनों राजनैतिक दलों ने और इनके जन सेवकों, जन प्रतिनिधियों ने जनता के वोट बैंक की राजनीति की और हर परिषद के कार्यकाल में निजी स्वार्थों के ठेके निकालकर अपनी संपत्ति को बढ़ाया। आम जनता की सुविधाओं की पहली प्राथमिकता बिजली, पानी की आपूर्ति होती हैं लेकिन इन दोनों ही मूलभुत सुविधाओं की उचित व्यवस्था के लिए जनता को 4 दशकों से वंचित रखा गया हैं। आम आदमी पार्टी व डॉ भीमराव अंबेडकर नगर पाथाखेड़ा के उपस्थित वार्डवासी की मांग हैं की वार्ड नंबर 15 व सभी वार्डो में जहां नगर पालिका परिषद सारणी के द्वारा विद्युत आपूर्ति का कार्य नहीं किया गया हैं उन सभी वार्डो के लिए विद्युत आपूर्ति के लिए बजट का प्रस्ताव परिषद में सर्वप्रथम स्वीकृत किया जाए। जिला उपाध्यक्ष सपन कामला ने आरोप लगाया कि जल आवर्धन योजना का कार्य वर्ष 2017 में 101 करोड़ रुपए की लागत से MPUDC से नगर पालिका सारणी में ढोल नगाड़ों के साथ बीजेपी के नेताओं के द्वारा भूमिपूजन किया था जिसका कार्यादेश के अनुसार 2019 में पूर्ण कार्य करना था आज 16 दिसंबर 2021 तक पूर्ण नहीं हुआ हैं और जिसका खामियाजा सारणी क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। जगह-जगह सड़कें खोदकर गड्ढे कर दिए गए शहर को बदरंग कर दिया गया। आम आदमी पार्टी व वार्ड नंबर 15 के वार्डवासियो की मांग हैं कि जल्द से जल्द बिजली और पानी की सुविधाएं मुहैया किया जाए अन्यथा जनता को उग्र आंदोलन करने व जगह-जगह चौक-चौराहों पर सांसद, विधायक, अध्यक्ष, पार्षद के पुतले दहन करने पर अपने मूलभुत सुविधाओं को पाने के लिए विवश होना पड़ेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होंगी।

ज्ञापन में आम आदमी पार्टी के जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष सिराज खान, जिला कार्यकारिणी सदस्य संतोष मुजमुले, राजकुमार बड़ोदे, मनोहर पचोरीया, जितेंद्र जावलकर, रोहित सोनी, प्रकाश धाड़से, उमराव, विनोद, मुकेश, बबलू, गोलू, संतोष, अनीता, यशोदा बादशाह, रमाबाई, ललिता बाई , सुशीला बाई, चंपा देवी, गायत्री, पदमा, गोवर्धन, अनीता निरापुरे एवम वार्डवासी उपस्थित  थे।

Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र