सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील चायल में सुनी जनशिकायतें
कौशाम्बी की खबरें                                                      
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील चायल में सुनी जनशिकायतें 

अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री राधेश्याम विश्वकर्मा ने तहसील चायल में जनशिकायतों को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्देश दिये। 
जिलाधिकारी ने भूमि विवाद सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होनें सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 82 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 09 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। 
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, ई0ओ0 सराय अकिल, जिला उद्यान अधिकारी, उपायुक्त उद्योग एवं डी0एफ0ओ0 के अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये।
तहसील दिवस में शिकायतकर्ता श्री राधेश्याम ने प्रार्थना पत्र देकर जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा चकमार्ग पर कब्जा करके खेती करते हैं, जिससे गांव वालों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार चायल को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। इसी प्रकार प्रार्थिनी सावित्री देवी पत्नी स्व0 रोशन लाल निवासी ग्राम-आदमपुर ने अवगत कराया कि उनकी भूमिधरी पर गांव के ही व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण कर लिया है, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। प्रार्थी रवि कुमार गुप्ता द्वारा शिकायत की गयी कि एक व्यक्ति ने देवस्थान की भूमि पर कब्जा कर लिया है, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार चायल को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।  
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकान्त त्रिपाठी एवं उप जिलाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।  
--------
संक्षिप्त पुनरीक्षण का तृतीय विशेष अभियान 21 नवम्बर को

अर्ह मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में अंकित करायें 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयचन्द्र पाण्डेय ने जनपद के समस्त पात्र मतदाताओं को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार अर्हता तिथि 01.01.2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु दावे/आपत्तियां दिनांक 01.11.2021 से 30.11.2021 तक प्राप्त की जायेंंगी तथा दिनांक 21.11.2021 को तृतीय एवं 27.11.2021 को चतुर्थ विशेष अभियान की तिथयां निर्धारित हैं, जिसमें जनपद के समस्त मतदान केन्द्रों पर पदाभिहित अधिकारी एवं बूथ लेबिल अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर दावे/आपत्तियां प्राप्त करेंगे। जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा समस्त मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया जायेगा। उन्होंने मतदाताओं का पंजीकरण कराने हेतु समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल एवं जन-सामान्य से सहयोग प्रदान करने की अपील भी की है।
  यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट