हर नागरिक तक जनसुविधाएं पहुंचाना नपा का लक्ष्य : रिचा पाहवा
हर नागरिक तक जनसुविधाएं पहुंचाना नपा का लक्ष्य : रिचा पाहवा
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। नगर पालिका बराड़ा प्रदेश स्तर पर तीव्रता से विकासशील नगरपालिकाओं की श्रेणी में पहुंच रही है और अपने हर नागरिक को जनसुविधाएं पहुंचाना नगरपालिका बराड़ा का एकमात्र लक्ष्य है, जिसके लिए बिना किसी भेदभाव के समानरूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। यह शब्द नगरपालिका चेयरपर्सन श्रीमती रिचा पाहवा ने बराड़ा के वार्ड नं 10 में एक गली के नवनिर्माण के शुभ मुहूर्त पर कहे। इस अवसर पर उनके साथ युवा समाजसेवी बराड़ा भाजपा मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हन्नी पाहवा विशेष रूप से उपस्थित रहे। गली का निर्माण कार्य शुरू होने पर पार्षद प्रिंस दातला ने सभी वार्डवासियों की ओर से नगरपालिका चेयरपर्सन श्रीमती रिचा पाहवा का धन्यवाद करते हुए कहा कि वार्ड में कईं गलियों नालियों का नवनिर्माण, स्ट्रीट लाइट की सुविधा व अन्य विकास कार्य किये  गये हैं जिसका श्रेय चेयरपर्सन रिचा पाहवा की समान विकास नीति को जाता है, जो बराड़ा के सभी वार्डो में बिना भेदभाव के जनसुविधाओं के विकास कार्य करवा रही हैं। इस अवसर पर नपा चेयरपर्सन रिचा पाहवा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में प्रदेश चहुंमुखी विकास कर रहा है और हरियाणा सरकार द्वारा अपने प्रदेशवासियों के लिए और भी कई तरह की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसका आप सबको लाभ लेना चाहिए ताकि हर जरूरतमंद को उन योजनाओं से फायदा पहुंचे, जिसके लिए वह चलाई जा रही है।
इस अवसर पर बलवंत सिंह, राजू, सतनाम सिंह, कुलविंदर सिंह, मुख्तयार सिंह, रविन्द्र सिंह ललिया, बलविंदर सिंह ललिया, बलवंत सिंह, सुखविंदर सिंह, सुखचैन सिंह, अमरजीत सिंह, नवनीत कौर, सिमरजीत कौर, सोनू, मोनू, रिक्की दातला आदि उपस्थित रहे।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र