बाड़मेर से वागा राम बोस की रिपोर्ट
गिड़ा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मलवा के खेल मैदान मे आयोजित डॉ.भीमराव अंबेडकर क्रिकेट प्रतियोगिता को जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी जिला परिषद सदस्य खेराजराम हुड्डा , गिडा उप प्रधान शंकरलाल बोखा, कार्यवाहक प्रधानाचार्य खेराजराम, ऐडवोकेट डूंगरसिंह नामा, ऐडवोकेट भीमाराम, अतिथियों से हुआ समापन समारोह को संबोधित करते हुए ज़िला प्रमुख ने
बताया कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता हैं खेल हमारे जीवन का हिस्सा हैं वहीं अपने उद्बोधन में जिला परिषद सदस्य खेराजराम हुड्डा ने बताया कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए खेल से मनुष्य स्वस्थ रहता है और उपप्रधान गिड़ा शंकरलाल बौखा ने बताया कि मनुष्य के स्वस्थ रहने के लिए खेल जरूरी है प्रतियोगिता का शानदार समापन समारोह का आयोजन हुआ औंर खेल मैदान का अतिथियों के द्वारा तारीफ की गई औंर आज के फाइनल मैच में मेहमानों के द्वारा टॉस करवाकर फाइनल मैच का शुभारंभ किया जिसमें आकड़ली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया जिसमे 10 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रन का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करने उतरीं बोरावास की टीम ने 9 ओवर में 5 विकेट खोकर विजय हासिल की इस दौरान पूर्व सरपंच पीराराम जी मेघवाल पूर्व सरपंच आकड़ली विराराम विरास, गोरखाराम गोयल, भंगाराम धुम्बड़ा, नाथूराम सोलंकी, सोमाराम भील, जीवाराम गोयल, भोमाराम, आम्बाराम गोयल, भुराराम गोयल, रणजीत गोयल, भरत बोस, सवाई गोयल, एवं अन्य गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।