बराड़ा(जयबीर राणा थंबड़)
बराड़ा के समाजसेवी व भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता रजत मलिक ने नगरपालिका बराड़ा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जहां एक और जनता त्रस्त है वही कर्मचारी मस्त नजर आ रहे हैं बार-बार आ रही समस्याओं की ओर नपा कर्मचारियों का कोई ध्यान नहीं है उन्होंने कहा कि बराड़ा शहर में सफाई कार्य पूरी तरह से चरमरा गया है दूसरी और बराड़ा की अधिकतर स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं लोग जिसकी शिकायत बार-बार नगरपालिका सचिव को कर रहे हैं लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा कई बार लाइटें ठीक करने के लिए उतारी गई, लगाई गई लेकिन लाइटें फिर भी नहीं चली अब तो यह नहीं समझ आ रहा दाल में काला है या पूरी दाल ही काली है उन्होंने कहा कि वह उच्च अधिकारियों से मिल पूरे मामले की जांच करने के लिए कहेंगे