बाड़मेर से वागा राम बोस की रिपोर्ट
गिड़ा क्षेत्र के मल्लीनाथ मार्केट परेऊ में 7 दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ।इस अवसर पर श्री 1008 महंत ओमकार भारती महाराज व परेऊ पूर्व सरपंच पर्वतसिंह महेचा,कुपलिया सरपंच प्रतिनिधि पूर्व सरपंच नगराज गोदारा, पूर्व पँचायत समिति सदस्य समंदरसिंह महेचा,गुमनाराम सरपँच प्रतिनिधि जगराम की ढाणी,गुमनाराम सियाग उप सरपंच सीकेडी,मानाराम गोदारा सरपंच प्रतिनिधि सीकेडी,घेवरचंद शर्मा, हुकमाराम महाराज,धनाराम साईं जलाराम वेगड समेत कई ग्रामीण जन उपस्थित रहे।चिकित्सा शिविर 23 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेगा।सात दिवसीय शिविर है जिंसमे बिना दवा अपनी हथेली में पॉइंट दबाकर इलाज कराना सिखाते हैं वह इलाज करते हैं।