जनजातीय गौरव दिवस मुख्य कार्यक्रम स्थल भोपाल स्थित जम्बूरी मैदान के लिए बसें रवाना

 

जनजातीय गौरव दिवस मुख्य कार्यक्रम स्थल भोपाल स्थित जम्बूरी मैदान के लिए बसें रवाना
57 बसों के माध्यम से जिले के लगभग 2332 सहभागी होंगे मुख्य कार्यक्रम में शामिल
बुरहानपुर | 
    जनजातीय गौरव दिवस के मुख्य कार्यक्रम में जिले से 57 बसों के माध्यम से लगभग 2332 सहभागी शामिल रहेंगे। कार्ययोजना अनुसार आज निर्धारित स्थानों से सहभागियों को तिलक लगाकर एवं भगवान बिरसा मुण्डा के जयघोष के साथ रवाना किया गया। प्रत्येक बस के लिए प्रभारी अधिकारी एवं सहप्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये है तथा समुचित व्यवस्थाएं जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है।
    जनजातीय कार्य विभाग सहायक आयुक्त श्री लखनलाल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बसों के निर्धारित रूट के अनुसार भोजन की व्यवस्था की गई है। दहीनाला की ओर से जाने वाली बसों के सहभागियों के लिए भोजन की व्यवस्था पांधार वाले हनुमान मंदिर परिसर में तथा शेखपुरा से होकर जाने वाली बसों में उपस्थित सहभागियों के लिए भोजन की व्यवस्था रेलिया बाबा शेखपुरा के पास देड़तलाई खंडवा मेन रोड पर रही। जहां सहभागियों ने भोजन ग्रहण कर अपने गंतव्य की ओर रवानगी ली।
कन्ट्रोल रूम स्थापित
जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सहभागियों से समन्वय करने हेतु संयुक्त जिला कार्यलय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण सिंह ने कन्ट्रोल रूम के संचालन हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी है। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक चौहान को नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंकपाल को बनाया है तथा श्री कमलेश जायसवाल एवं श्री विजय जाधव की सहयोगी के रूप में ड्यूटी लगाई है। जो बसों की लोकेशन की निरंतर मॉनीटरिंग करेंगे।
आवश्यक व्यवस्थाएं
    कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक बसों में सेनेटाईजर, मेडिकल चिकित्सा सुविधाएं, ठंड से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई है।
    उल्लेखित है कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा 15 नवम्बर, 2021 को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम भोपाल स्थित जम्बूरी मैदान में आयोजित किया जा रहा है।
Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र