मच्छर का चित्र बताकर समझाया डेंगू एवं मलेरिया से बचाव के बारे में

 

मच्छर का चित्र बताकर समझाया डेंगू एवं मलेरिया से बचाव के बारे में
-


भोपाल | 
   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी के निर्देशन एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. अखिलेश दुबे के मार्गदर्शन में डेंगू एवं मलेरिया जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति (एनवीबीडीसीपी) एवं एम्बेड टीम फैमिली हेल्थ इंडिया द्वारा शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हथाईखेड़ा पठार में डेंगू एवं मलेरिया जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मैरी प्रिसिल्ला टोप्पो एवं छात्रावास प्रभारी हथाई खेड़ा श्री अजय श्रीवास्तव की उपस्थिति में डेंगू एवं मलेरिया से बचाव की जानकारी दी। 
   जिला समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया डॉ.संतोष भार्गव ने बच्चों को मच्छर का चित्र बताकर फ्लिप बुक एवं पोस्टर के माध्यम चित्र दिखाया एवं मच्छर से बचाव जरूरी है, स्कूल से जाने के बाद सभी अपने घरों में एवं घर के आसपास ऐसे स्थानों को देखेंगे जहाँ पानी भरा हुआ हो, अगर ऐसा मिलता है तो उस पानी को खाली करना है या उसमें जला हुआ आयल या मिट्टी का तेल अथवा खाने वाला तेल डालना है, जिससे की तेल की परत पानी मे बनेगी और लार्वा को सांस नहीं मिलने की स्थिति में वह नष्ट हो जाएगा। यह प्रक्रिया नियमित 7 दिवस में सभी को दोहराना है। मॉड्यूल के माध्यम से बच्चों को कहानी द्वारा बुखार के बारे में बताया एवं बुखार आने पर तुरंत सरकारी अस्पताल में चिकित्सक को दिखाने के लिए प्रेरित किया।
   विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती मैरी प्रिसिल्ला टोप्पो ने कहा कि सभी स्टाफ एवं बच्चें डेंगू एवं मलेरिया से बचाव के लिए सघन प्रयास करेंगे साथ ही डेंगू एवं मलेरिया से बचाव के लिए बताएंगे। विद्यालय में छात्र और छात्राओं को डेंगू और मलेरिया होने का कारण, लक्षण और बचाब के बारे में जानकारी दी। सभी बच्चें आज की जानकारी को अपने माता - पिता से जरूर कहें एवं उनको मच्छर के बारे में होने वाली बीमारी, डेंगू एवं मलेरिया के बारे में समझाये। साथ ही विकास नगर, बागसेवनिया, पिपलिया आदि जगहों पर टीम द्वारा लार्वा सर्वे एवं शपथ कार्यक्रम किये गए।
   इस दौरान कार्यक्रम में छात्रबास प्रभारी श्री अजय श्रीवास्तव, शिक्षिका श्रीमती किशोरी मार्को सहित विभिन्न कार्यक्रमों में कार्यक्रम सहायक रंजना सिंह, बीसीसीएफ अनिता रजक, इंदु विभार, प्रशान्त राजपूत, मंजू पंवार उपस्थित रहे।