टैलेंट शो में कालेज छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा।
बराड़ा,29 नवंबर(जयबीर राणा थंबड़)
संत मोहन सिंह खालसा लबाना गर्ल्स कॉलेज बराड़ा में दो दिवसीय टैलेंट शो प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इसटैलेंट शो का आयोजन कॉलेज प्राचार्या डॉ प्रवीण वर्मा, कन्वीनर डॉ सुरजीत कौर और मेंबर डॉ सुमन देवी के दिशा-निर्देशन में किया गया।
टैलेंट शो के प्रथम दिन क्विज, पेंटिंग, कविता, भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। क्विज प्रतियोगिता में पांच टीमों ने भाग लिया जिसमें सामान्य ज्ञान, कॉमर्स विषय विज्ञापन संबंधित, गणित संबंधित, हिंदी अंग्रेजी अर्थशास्त्र व राजनीतिक विषय से संबंधित प्रश्न पूछे गएl
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ प्रवीण वर्मा ने सभी प्रतिभागियो को बधाई दी और विजयी प्रतिभागी को बहुत-बहुत बधाई दी उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज में दो दिवसीय टैलेंट शो करवाने का मुख्य उद्देश्य छिपी हुई कला को निखारना है क्योंकि जिंदगी में यह मौके बार-बार नहीं मिलते आप स्कूल स्तर से अपने अंदर कोई ना कोई कला आवश्यक लेकर आते हैं और कॉलेज में आपको अपनी कला दिखाने का मौका प्राप्त होता हैl हर इंसान के अंदर कुछ कमियां और कुछ खूबियां आवश्यक होती है और अपनी कमियों को हम स्वयं ही बदल सकते हैं हमारे जीवन में कठिनाइयां आती जाती रहती हैं हमें उन कठिनाइयों का सामना करते हुए आगे बढ़ना चाहिए अपना कीमती समय व्यर्थ की चीजों में ना लगा कर अपना समय का सदुपयोग करना चाहिए और अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। टैलेंट शो में से ही प्रतिभागी यूथ फेस्टिवल के लिए चुने जाते हैं सोशल मीडिया का प्रयोग हमें कला को सीखने और अपने ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए करना चाहिए क्योंकि कुछ भी सीखने के लिए हमारे ऊपर आयु और समय की पाबंदियां नहीं होती इसी के साथ डॉ सुजीत कौर ने प्राचार्या डॉ प्रवीण वर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतने अच्छे से उन्होंने छात्राओं को नैतिक मूल्यों के बारे में अवगत करवाया है। क्विज प्रतियोगिता को श्रीमती सरला सेठी, डॉ साधना, डॉ इंदू विज, डॉ रीतू चांदना, डॉ पूजा बैरागी के देखरेख में करवाया गयाlक्विज प्रतियोगिता में टीम बी प्रथम स्थान पर, टीम डी द्वितीय स्थान पर और टीम सी तृतीय स्थान पर रहीlपर्यावरण, प्रदूषण, देशभक्ति विषय पर कविता प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें निर्णायक मंडल की भूमिका निभाते हुए डॉ इंदू विज, डॉ सुषमा, डॉ सुमन ने राजविंदर कौर बीए द्वितीय वर्ष को प्रथम,रूपल बीए द्वितीय वर्ष को द्वितीय स्थान और चाहत खान बीए द्वितीय वर्ष को तृतीय स्थान पर चुनाlनैतिकता,नारी शक्ति, विद्यार्थियों और समाज विषय पर भाषण प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ सुजीत कौर,डॉ नवनीत कौर और डॉ पूजा बैरागी ने निभाते हुए नीतिका बीए प्रथम को प्रथम स्थान,चाहत खान बीए द्वितीय वर्ष को द्वितीय स्थान और इशू शर्मा बी ए प्रथम को तृतीय स्थान पर चुना। पर्यावरण,कन्या भ्रूण हत्या विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें निर्णायक मंडल की भूमिका निभाते हुए डॉ साधना,श्रीमती सरला सेठी और डॉ रीतू चांदना ने महक बी कॉम द्वितीय वर्ष को प्रथम स्थान, देवांशी बी कॉम द्वितीय वर्ष को द्वितीय स्थान और महक बीए द्वितीय वर्ष और सिमरन बी कॉम प्रथम वर्ष को तृतीय स्थान पर चुनाlइस मौके पर कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।