हादसे के बाद वाहन छोड़कर डम्फर चालक मौके से हुआ फरार
कौशांबी पिपरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मखऊपुर के पास डम्फर वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया है जिससे मौके पर युवक की मौत हो गई हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई है सूचना पुलिस को दी गई है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा थाना अंतर्गत रहने वाला बताया जाता है
घटनाक्रम के मुताबिक अभिषेक कुमार मौर्या उम्र 32 वर्ष पुत्र रामगोपाल मौर्या निवासी काछा पुरे सुरजई कुठिलिया थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ बाइक से कौशांबी के तिल्हापुर इलाकों की ओर जा रहे थे जैसे ही बाइक सवार अभिषेक मौर्य मखऊपुर गांव के पास पहुंचे कि तेज रफ्तार डम्फर वाहन के चालक ने बाइक सवार अभिषेक मौर्या को कुचल दिया है जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई है हादसे के बाद डम्फर चालक वाहन खड़ा कर मौके से फरार हो गया है हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई है मामले की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दिया है मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के जेब में मिले आधार कार्ड के जरिए उसकी पहचान की है और उसके परिजनों को सूचना दी है पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
चायल तहसील से अम्बिकेश पाण्डेय की रिपोर्ट