अपर, संयुक्त और डिप्टी कलेक्टर को सौंपे अतिरिक्त प्रभार

 

अपर, संयुक्त और डिप्टी कलेक्टर को सौंपे अतिरिक्त प्रभार
-


खरगौन | 
      कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी ने आदेश जारी कर अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर को उनके वर्तमान प्रभार के साथ-साथ अन्य अतिरिक्त प्रभार भी सौंप दिए हैं। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा को वर्तमान प्रभार के अलावा वित्त-2 (स्थापना) शाखा, विभागीय जांच, जिले के समस्त नजूल भूमि के स्थायी-अस्थायी पट्टे की स्वीकृति, नवीनीकरण, आबंटन, हस्तांतरण, विधानसभा/लोकसभा प्रश्नों का समय पर उत्तर भेजने के लिए नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। वहीं संयुक्त कलेक्टर श्री मिलिन्द ढोके को वर्तमान कार्य के अतिरिक्त अनुविभागीय दंडाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), अनुविभाग क्षेत्र के लिए सत्कार अधिकरी/भू-अर्जन अधिकारी/सक्षम प्राधिकारी लोक परिसर बेदखली अधिनियम/भाडा नियंत्रण अधिकारी/रजिस्टार लोक न्यास, अनुविभाग की समस्त विकास गतिविधियों एवं शासन के कार्यक्रमों तथा अभिकरणों के लिए प्रमुख समन्वयक और भू-अर्जन अधिकारी महेश्वर जल विद्युत परियोजना मण्डलेश्वर का दायित्व भी सौंपा है।
    वहीं संयुक्त कलेक्टर श्री कमल किशोर मालवीय को उनके कार्य के अतिरिक्त वन राजस्व सीमा विवाद से संबंधित समस्त कार्यवाही की मॉनिटरिंग, पर्यवेक्षण तथा समय पर कार्यवाही पूर्ण कराना तथा अंतर विभागीय समन्वय, आरबीसी 6(4) के तहत दी जाने वाली सहायता एवं मंदो की सहायता राशि के देयकों पर प्रतिहस्ताक्षर होने वाले देयकों /नस्तियों के परीक्षण उपरांत कलेक्टर को प्रस्तुत कराना एवं आर्थिक सहायता के लिए आबंटन संबंधी कार्यवाही एवं राहत आपदा प्रबंधन शाखा, वित्त-1 (लेखा) एवं नजारत शाखा के आहरण-संवितरण के प्रभार के साथ-साथ सामान्य निर्वाचन के आहरण-संवितरण का प्रभार भी शामिल है। वहीं डिप्टी कलेक्टर सुश्री दिव्या पटेल को उनके वर्तमान कार्य के अतिरिक्त जीएडी शाखा जिसमें सैनिक कल्याण बोर्ड का कार्य, अधीक्षक स्टेशनरी एवं लेखन सामग्री, सदर वसूल बाकी नवीस/तकाबी/ब्रिस्क/धर्मस्व-माफी (राजस्व लेखापाल) शाखा संबंधी कार्य सौंपे हैं। साथ ही इन अधिकारियों को कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गऐ दायित्वों के अतिरिक्त अन्य कार्यों का सम्पादन भी करना होगा।

बलदेव चौरे संभागी ब्यूरो चीफ की खास रिपोर्ट