भव्य सरकारी भवन अब बन गए खंडहर
*भव्य सरकारी भवन अब बन गए खंडहर
मध्यप्रदेश शासन  तकनीकी शिक्षा एवम कौशल विकास विभाग की दशा किसी वीराने से कम नहीं घोड़ाडोंगरी शहर से थोड़ी दूर तहसील पहुंच मार्ग पर वर्षों पहले मध्यप्रदेश शासन की ओर से तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकाश विभाग निर्माण किया गया एवं शासन के लाखों रुपए का स्टीमेट से इस कौशल विभाग का भव्य निर्माण हुआ पहले यहां पर इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर एवं वेल्डर सेक्टर की परीक्षार्थियों को प्रवेश देकर ट्रेनिंग दी जाती थी मगर आज की स्थिति में यह शासन की नजर में खंडहर बन करके रह गया आज तक लाखों रुपया घोड़ाडोंगरी परिषद क्षेत्र में मध्यप्रदेश शासन द्वारा कई नए निर्माण कार्यों में खर्च हो रहा है मगर इस भव्य निर्माण हुए इस भवन का घोड़ाडोंगरी परिषद की ओर से कोई उचित कार्यालय यहां पर नहीं खोल पाए चारों तरफ से जंगली कचरे से यह भरा हुआ दिख रहा है ना ही इसकी देखभाल हो पाए रही है ना इसको किसी सरकारी काम में लिया जा रहा है यह मुख्य मार्ग से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित है वही रोड ऊपर चढ़कर तहसील कार्यालय पहुंचता है इस मार्ग पर इतना भव्य भवन कचरे के ढेर जैसा प्रतीत होता है  सरकार एवं प्रशासन से क्षेत्रवासियों ने इस भवन को किसी भी सरकारी कार्यालय खोलने की गुजारिश की ताकि और कहीं सरकारी कार्यालय खोलने के लिए व्यर्थ सरकार का पैसा और समय बर्बाद ना हो सके 
घोड़ाडोंगरी रिपोर्टर मनोज पवार
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र