बैतुल को मिली पहली मिस बैतूल 2021 नीतू दवन्डे की ऐतिहासिक जीत।
बैतुल को मिली पहली मिस बैतूल 2021 नीतू दवन्डे की ऐतिहासिक जीत।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

जिले की बेटियों के हुनर को एक मंच उनके सपनों को उड़ान देने के लिए वी कॉमरेड एवं इंस्प्रेसीनल एजुकेशन अवेरनेस एवं वेलफेयर सोसाइटी की  टीम ने मिस बैतुल मेरी उड़ान मेरी पहचान प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला मंच तैयार किया। जहाँ बेटियों को अपना हुनर निखारने और अपने हुनर को दिखाने का असवर मिलता हैं, इसका आगाज सीजन 1 2021 में हो चुका है जिसमे पूरे जिले भर की बेटियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। नीतू दवन्डे बनी जिले की पहली मिस बैतुल 2021
रविवार को आयोजित हुआ। मिस बैतुल का फिनाले बड़ी ही  गर्मजोशी से बेटियों ने इंट्रोडक्शन राउंड, वेस्टर्न एवम हमारी भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हुए ट्रेडिशनल रैंप वॉक राउंड को प्रदर्शित किया जिसमें विनर रही मिस नीतू दवन्डे जिसे मिस बैतुल खिताब से नवाजा गया। साथ ही मिस तनुश्री सोनी फर्स्ट  रनरअप 2021 एवं सेकंड रनरअप 2021 गायत्री चौधरी को चुना गया। कार्यक्रम की जज मिस इको इंटरनैशनल प्रतिस्पर्धा इजिप्ट में  इंडिया की ओर से रिप्रजेंट कर रही मिस प्रतिक्षा उड़ीसा से एवम मिस इनक्रेडिबल इंडिया रह चुकी मिस दुर्गा पांसे मौजूद थी। साथ ही अलग अलग कैटगरी से बेटियों को नवाजा गया। मिस शाइनिंग स्टार 2021 आयशा डीगरसे,
मिस कॉन्फिडेंट शिवानी पाल मिस संसेसशनल नैना शिवांकर मिस परफेक्ट सोनाली हरसुले मिस डीसारेबले रोशनी देशमुख मिस स्टाइलिश रितिका पानकर मिस ग्लैमयर्स पलक कोडले  मिस फेसनेबल शीतल महोबिया मिस ब्यूटीफूल मनिषा साहू मिस टैलेंटेड नीतू दवंडे रही।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र