बड़ी पंचायतों में नुक्कड़ नाटक का दौर हुआ प्रारंभ

 

बड़ी पंचायतों में नुक्कड़ नाटक का दौर हुआ प्रारंभ
-


खरगौन | 
 
    खंडवा-28 लोकसभा उपनिर्वाचन-2021 के तहत मतदाता जागरूकता अभियान की श्रंखला में भीकनगांव विकासखंड के ग्राम बमनाला में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समाज कार्य विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर आमजन से मतदान करने की अपील की है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री दिव्यांक सिंह ने बताया कि विकासखंड मुख्यालय के बाद अब बड़ी ग्राम पंचायतों, ग्रामों एवं वार्ड में मतदाता जागरूकता अभियान संबंधी गतिविधियां संपादित की जा रही है।
जिला पंचायत के तकनीकी सहायक श्री नीरज अमझरे ने बताया कि समाज कार्य के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम बमनाला में पंचायत भवन से मुख्य बाजार होते हुए बस स्टैंड तक एक रैली निकाली। रैली में नारे लगाए गए महिला वृद्ध हो या जवान, सबसे पहले करें मतदान,  मतदान करने जाना है, अपना फर्ज निभाना है। बस स्टैंड पर एकत्र होकर प्राध्यापक संजय कोचक एवं उनकी टीम द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित गीत गाया गया। इसके बाद सभी छात्रों द्वारा टीकाकरण अभियान से संबंधित गीत और नारे सभी के सामने सुनाए गए। इस गतिविधि में विकास देवले, सावन धनगर, ऐश्वर्या राठौर,अनिल सोलंकी, सोनू सांवले, अंजली पटेल, सतीश भालेकर, प्राध्यापक डॉ गणेश पाटिल, संजय कोचक उपस्थित रहे।
 बलदेव चौरे की खास खबर