होशंगाबाद । नर्मदा मिशन नर्मदापुर (समर्थ आर्मी) के सदस्यों द्वारा माँ नर्मदा के द्वार पर पुनः साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की गई एवं लोगों को समझाइश दी गई । नर्मदा मिशन (समर्थ आर्मी) के सदस्य विक्की मालवीय ने बताया कि लोगो द्वारा घरों से भगवान की मूर्तियां एवं फ़ोटो घाट पर रखी जाती है जो आज समिति के सदस्यों द्वारा मूर्तियों का विसर्जन किया गया और भगवान की फ़ोटो किनारे पर जमाई गई जिससे घाट की सुंदरता बढ़े । समिति द्वारा नगरवासियों से अपील की गई कि माँ नर्मदा का द्वार स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग करें । जैसे अपन अपने द्वार को साफ रखते है वैसे ही माँ नर्मदा जी का द्वारा स्वच्छ एवं सुंदर बनाए । नर्मदा मिशन द्वारा घाट की सुंदरता बढ़ाने के लिए देववृक्ष मूर्तिया की स्थापना की जाएगी । घाट पर पंचवटी की स्थापना भी की जाएगी । और जो भी श्रद्धालु साबुन, शैम्पू लगाते पाए गए उनको समिति के सदस्यों द्वारा हाथ जोड़कर माला पहनाकर समझाइश दी गई । इस मौके पर समिति की अक्षिता रिछारिया, श्रष्टि जैन, पायल गजम, शिवानी मेहरा, केशव सिंह सोलंकी, अभिषेक दरबार, विजय कीर, कुनाल यादव, सागर संतोरे, नीरज बाथरे, शिवम यादव, नमन गौर, सत्यम यादव, वैभव सिंह सोलंकी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।
जैसे हम अपने द्वार को स्वच्छ और सुंदर रखते है वैसे ही माँ नर्मदा जी का द्वार बनाए
• Aankhen crime par