चायल तहसील के इछना गांव में लेखपाल और अधिकारियों ने मिलकर कराया तालाब कब्जा ।
कौशांबी ।

चायल तहसील के इछना गांव में लेखपाल और अधिकारियों ने मिलकर कराया तालाब कब्जा ।


तालाबी नंबर पर बनवा दिए दर्जनो से जयादा मकान, यही वजह से आज तक कोई अधिकारी नहीं किया ध्यान ।
 तलाबी नंबर और बंजर में हो गया है कब्जा, कब लेंगे उच्च अधिकारी संज्ञान

चायल तहसील के इछना गांव में साढे चार बिगहा हो गया बंजर कब्जा  । अ0 नं0 213,  215 बंजर मे कब्जा करके बन गया घर । तालाबी नं0 91 व 89 पर कब्जे के पीछे तत्कालीन प्रधान और राजस्व के अधिकारियों का है मिलाजुला खेल । तालाब मे बने अवैध मकान में लल्लू पुत्र लखन सिंह ,रामनरेश पुत्र बच्चू लाल, दशरथ सिंह पुत्र जिलेदार सिंह ,बांके लाल पुत्र जागेश्वर सिंह ,श्याम लाल पुत्र श्याम सिंह, धूम सिंह पुत्र बांकेलाल ,गोपी पुत्र रामसजीवन ,सुरेश पुत्र देशराज हुबलाल पुत्र पंछी लाल सताई पुत्र समय-समय लाल आदि लोगों के बने हैं तालाबी नंबर में मकान । मौके से गायब हो गया तालाब ,कब देंगे उच्च अधिकारी ध्यान।

इसी प्रकार तालाबी नंबर 89, 91 व आबादी 229,243 पर भी बन गए अवैध मकान । इतना ही नहीं बंजर भूमि पर भी बेचकर बना दिया गया मकान, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान । 

सूत्रों की माने तो अवैध वसूली का पैसा कुछ अधिकारियों तक हुआ है बंदरबांट । आखिर कब होगी इस मामले में उच्चस्तरीय जांच ।  

चायल तहसील से अम्बिकेश पाण्डेय की रिपोर्ट