अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष गोरखा ने अधिकारियों के साथ किया दौरा।
अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष गोरखा ने अधिकारियों के साथ किया दौरा।

रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।

नैनीताल । जनपद नैनीताल के बेतालघाट में आयी आपदा के कारण हुए नुकसान का मुआयना करने के लिये  अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने अधिकारियों के साथ गांवों का दौरा किया।
इस दौरान श्री गोरखा ने कहा।
 
 हर प्रभावित व्यक्ति तक राहत पहुँचाने के लिए भरसक प्रयास किया जाना आवश्यक है ।

बेतालघाट विकास खंड में दैवीय आपदा से अब तक के आकलन के बाद पच्चीस करोड़ की क्षति का नुक़सान आका गया है ।

सबसे अधिक नुकसान लोनिवि पेयजल लाइनें व सिंचाई नहरों को  हुआ है ।

सरकार प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले वेघर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखना।

 व पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए ग्रामीणों तक पहुँच मार्ग बनाया जाना है ।

क्षेत्र में सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा आपदा राहत के कार्यों को गम्भीरता से किया जा रहा है ।
बैठक में नेशनल हाईवे के अधिकारियों से पुलिस का सहयोग के लिए बैठक में मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी भीमताल  भूपेन्द्र सिंह धोनी को निर्देश किया गया ।

राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली  रविंद्र सिंह विष्ट  व तहसीलदार बरखा जलाल ने बताया कि उनकी टीम आपदा प्रभावित गाँव की सर्वे कर रही है ।