राष्ट्रीय एकता दिवस” पर निकली साईकिल रैली दिलाई गई राष्ट्रीय एकता की शपथ

 

राष्ट्रीय एकता दिवस” पर निकली साईकिल रैली दिलाई गई राष्ट्रीय एकता की शपथ
रैली में सायकल चलाकर कलेक्टर ने दिया एकता का संदेश


सिंगरौली | 
लोह पुरूष स्व. श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर  कलेक्ट्रेट प्रांगण से राजमात चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न तक साईकिल रैली आयोजित की गई। रैली में  कलेक्टर राजीव रंजन मीना जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, संयुक्त कलेक्टर बिकास सिंह,नगर निगम आयुक्त श्री आरपी सिंह सहित अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष अवनीश दुबे  आयोजित रैली मे साईकिल चलाते हुये रैली की अगुवाई की। प्रातः कलेक्ट्रेट प्रागंण मे रैली मे शामिल होने के लिए विभिन्न विद्यालयो के छात्रो सहित जन अभियान परिषद के वालेंटियर आई.सी टीम के वालेटियर सहित जिले अधिकारी कर्मचारी, आम नागरिक सामिल हुये। रैली राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न मे समाप्त हुई।
 तत्पश्चात कलेक्टर श्री मीना के द्वारा उपस्थित नागरिको राष्ट्रीय एकता की सपथ दिलाई राष्ट्र की एकता अखंण्डता और सुरंक्षा को बनाये रखने के लिए स्वंय को समर्पित करने एवं अपने देशवासियो के बीच यह संदेश प्रसारित करने का प्रयत्न करने के साथ ही सरदार बल्लभ भाई पटेल के दूरदर्शिता एव कार्यो द्वारा संभव बनाये जा सके अपने देश की आतरिक सुरंक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का सत्य निष्ठा से संकल्प लिया गया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर बी.पी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार,सम्पदा सर्राफ, थाना प्रभारी बैढ़न अरूण पाण्डेय, विन्ध्यनगर राघुवेन्द द्विवेदी, यातायात प्रभारी नृपेन्द सिंह, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्या, उपायुक्त आरपी बैस, कार्यपालन यंत्री आर.के जैन सहित जिला के अधिकारी गण, कर्मचारी गण, विभिन्न विद्यालयो शिक्षक, छात्र,छात्राये उपस्थित रहे।