मार्किट कमेटी सचिव ने पानी के सदुपयोग और सफाई व्यवस्था के दिए निर्देश
मार्किट कमेटी सचिव ने पानी के सदुपयोग और सफाई व्यवस्था के दिए निर्देश
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। बराड़ा मार्किट कमेटी के सचिव जसबीर सिंह ने बराड़ा अनाज मंडी के आढ़तियों को पत्र के माध्यम से निर्देश जारी करते हुए कहा कि अनाज मंडी में पीने के पानी व सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि मंडी परिसर में पानी का दुरुपयोग ना होने दें और अपनी-अपनी दुकानों पर रखी पानी की टंकियों पर सूचना यंत्र लगवाएं ताकि टंकी भर जाने पर पानी ओवरफ्लो ना हो तथा इसके अतिरिक्त आपके आसपास जो भी पानी की टंकियां लगाई हुई है उनको आवश्यकता अनुसार ही चलाएं ताकि मंडी की वाटर सप्लाई लाइन से सभी को पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि जिन टंकियों के पास पानी स्टोर करने हेतु संख्या नहीं है वह सभी आढ़ती एवं कमीशन एजेंट टंकियां रखें। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि  किसी भी दुकानदार पर पानी का दुरुपयोग मिला तो उसका पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा और उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। सचिव मार्किट कमेटी ने आढ़तियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसके अतिरिक्त अपने-अपने पानी के कनेक्शन करवाएं और सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकान का कूड़ा करकट कचरा प्लेटफार्म सड़क पर में न डालकर डस्टबिन में इकट्ठा करें और उसका डिस्पोजल मंडी यार्ड से बाहर करने की हिदायत अपने कर्मचारियों को दें। सभी आढ़ती अपनी-अपनी दुकानों से संबंधित ठेकेदार मजदूरों को हिदायत दें कि अनाज मंडी में बने सुलभ शौचालय का प्रयोग करें और बाहर गंदगी न फैलाएं। मंडी के दोनों गेटों पर सुलभ शौचालय बनाए गए हैं और दोनों पर ही मार्केट कमेटी के द्वारा सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं। सभी सुलभ शौचालय का प्रयोग करें अनाज मंडी में पड़ी धान की ढेरों बोरियों में अखबार के आसपास आग ना जलाएं और ना ही कोई ज्वलनशील वस्तु रखें व कृपया चेक भी करें।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र