इस बार जनता नया इतिहास रचेगी ।
इस बार जनता नया इतिहास रचेगी । शाकिर अली।

उत्तराखंड की जनता से दोनों पार्टी भाजपा , कांग्रेस  को कोई मतलब नही। प्रदीप दुमका।

रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।
   
 नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में आम आदमी पार्टी, के मंडल अध्यक्ष शाकिर अली, एवम् प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुम्का, ने प्रदेश के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य  , और उनके पुत्र नैनीताल विधायक संजीव आर्य के भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने पर, प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा ।
 
, एक बार फिर उत्तराखण्ड की राजनीति में छल कपट और दल बदल का सिलसिला शुरू हो गया है।, 
    आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि लगातार एक दूसरे के विधायकों और मंत्रियों को तोड़कर पाला बदल कराके इन दोनों दलो भाजपा और कांग्रेस ने उत्तराखण्ड की राजनीति में ये सिद्ध कर दिया है,।

उनको उत्तराखण्ड की भोली भाली जनता की भावनाओं और उनकी मूलभूत मुद्दो से कोई मतलब नहीं है ।
, उन्हें सिर्फ सत्ता की लोलुपता है,।
 जिसे येन केन प्रकरण से हथियाने का काम इन दोनों दलो द्वारा वर्तमान समय में उत्तराखण्ड की राजनीति में किया जा रहा है, ।

    आम आदमी पार्टी नेताओं ने कहा कि उत्तराखण्ड की जनता इस तमाशे को साफ देख रही है, 

 किस प्रकार उत्तराखण्ड की जनता को ठगने का प्रयास इन दोनों दलो द्वारा किया जा रहा है,।

 पर इस बार उत्तराखण्ड की जनता एक ईमानदार सरकार के रूप में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने जा रही है, 
     
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने नैनीताल विधायक संजीव आर्य के आज तक किये गये कार्यौ पर सवाल उठाए। 
कहा उनके द्वारा नैनीताल विधानसभा क्षेत्र में कराये गए कार्य भी सवालों के घेरो में आ गए हैं।
, क्योंकि उनका पहले से ही काग्रेंस में जाने की अटकलें थी,। और आज ये सिद्ध भी हो गया है  , 
     इसलिए नैनीताल की जनता सही समय पर सही फैसला करके इस बार नया इतिहास रचेगी।