बिजली कर्मचारियों ने राइट टू सर्विस एक्ट खत्म करने की मांग की
बिजली कर्मचारियों ने राइट टू सर्विस एक्ट खत्म करने की मांग की

चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब)



चरखी दादरी -सब डिवीजन झोझू कलां में बिजली कर्मचारियों ने राइट टू सर्विस एक्ट खत्म करने की मांग की।
मंगलवार को देवेन्द्र ए.एल‌.एम की प्रधानता मे एक मीटिंग की गई जिसमें सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि सरकार ने जो राइट टू सर्विस एक्ट लागू किया है इसे खत्म किया जाए नहीं तो अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। देवेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए इसे वापस करना चाहिएं। देवेन्द्र कुमार ने बताया कि  दोबारा मीटिंग करके उसमें फैसला लिया जाएगा कि हमें आगे क्या करना है। इस मौके पर रामनिवास,सतीश कुमार,उमेश कुमार, जीत सिंह,मुकेश कुमार, विजेंद्र कुमार आदि मौजूद थे ।