पीएनबी ने सिविल अस्पताल को भेंट की ऑटो एनलाईजर मशीन
पीएनबी ने सिविल अस्पताल को भेंट की ऑटो एनलाईजर मशीन


चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब)


चरखी दादरी- सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए पंजाब नेशनल बैंक ने दादरी सिविल अस्पताल को करीब दस लाख रूपए की लागत की ऑटो एनलाईजर मशीन भेंट की है। इस मशीन से एक समय में  एक सौ पचास के करीब टेस्टों की एक साथ जांच हो सकती है। सामान्य अस्पताल में नगराधीश अमित मान की उपस्थिति में पीएनबी के रेवाड़ी मंडल प्रबंधक आर. के. मीणा ने यह मशीन भेंट की। इस अवसर पर पीएनबी के लीड बैंक मैनेजर जगमोहन शर्मा व सीएमओ डा. सुदर्शन पंवार भी मौजूद रहे। नगराधीश ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक की ओर से समय-समय पर प्रशासन की मदद की जाती रही है। इन दिनों विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों का तांता अस्पताल में लगा रहा है। ऐसे समय में यह मशीन अस्पताल प्रबंधन एवं आम जनता के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। डा. सुदर्शन पंवार ने कहा कि इस प्रकार की अत्याधुनिक टेस्टिंग मशीन बहुत कम अस्पतालों में मौजूद है। यह मशीन आने से मरीजों की सटीक जांच की जा सकेगी और इसमें समय की भी बचत होगी। बैंक के मंडल प्रबंधक आर के मीणा ने कहा कि सभी 111 अग्रणी जिला कार्यालयों में सामाजिक दायित्व सीएसआर स्कीम के तहत जनोपयोगी कार्य किए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के समय भी बैंक प्रबंधन ने जिला प्रशासन की सामाजिक कार्यों में पूरी  सहायता की थी। इस अवसर पर एसएमओ डा. अनीता गुलिया, डा. नरेश कुमार, डा. संदीप सिंह, डा. अंकुर, पीएनबी से राजवंती यादव इत्यादि उपस्थित रहे।