पीएनबी ने सिविल अस्पताल को भेंट की ऑटो एनलाईजर मशीन
पीएनबी ने सिविल अस्पताल को भेंट की ऑटो एनलाईजर मशीन


चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब)


चरखी दादरी- सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए पंजाब नेशनल बैंक ने दादरी सिविल अस्पताल को करीब दस लाख रूपए की लागत की ऑटो एनलाईजर मशीन भेंट की है। इस मशीन से एक समय में  एक सौ पचास के करीब टेस्टों की एक साथ जांच हो सकती है। सामान्य अस्पताल में नगराधीश अमित मान की उपस्थिति में पीएनबी के रेवाड़ी मंडल प्रबंधक आर. के. मीणा ने यह मशीन भेंट की। इस अवसर पर पीएनबी के लीड बैंक मैनेजर जगमोहन शर्मा व सीएमओ डा. सुदर्शन पंवार भी मौजूद रहे। नगराधीश ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक की ओर से समय-समय पर प्रशासन की मदद की जाती रही है। इन दिनों विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों का तांता अस्पताल में लगा रहा है। ऐसे समय में यह मशीन अस्पताल प्रबंधन एवं आम जनता के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। डा. सुदर्शन पंवार ने कहा कि इस प्रकार की अत्याधुनिक टेस्टिंग मशीन बहुत कम अस्पतालों में मौजूद है। यह मशीन आने से मरीजों की सटीक जांच की जा सकेगी और इसमें समय की भी बचत होगी। बैंक के मंडल प्रबंधक आर के मीणा ने कहा कि सभी 111 अग्रणी जिला कार्यालयों में सामाजिक दायित्व सीएसआर स्कीम के तहत जनोपयोगी कार्य किए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के समय भी बैंक प्रबंधन ने जिला प्रशासन की सामाजिक कार्यों में पूरी  सहायता की थी। इस अवसर पर एसएमओ डा. अनीता गुलिया, डा. नरेश कुमार, डा. संदीप सिंह, डा. अंकुर, पीएनबी से राजवंती यादव इत्यादि उपस्थित रहे।
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र