नायब तहसीलदार ने धान खरीद का किया औचक निरीक्षण
नायब तहसीलदार ने धान खरीद का किया औचक निरीक्षण
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)।
नायब तहसीलदार अंशुल अरोड़ा के द्वारा बराड़ा  मंडी का किया गया‌ व मंडी की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। किसानों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए मार्केट कमेटी सचिव जसबीर सिंह को भी निर्देश दिए। मंडी सचिव ने बताया कि फसल एजेंसी वाइज खरीद की जा रही हैं   जिसमें खाद्य आपूर्ति विभाग 3 दिन धान की खरीद कर रहा है साथ में  हैफड 3 दिन धान की खरीद कर रहा है। सरकार के द्वारा पूरे दिशानिर्देशों के साथ खरीद की जा रही है और  उठान का कार्य भी जारी हो चुका है जिसमें एजेंसी वाइज जो  धान की खरीद कर रही है  उठान करवाया जा रहा है जिसमें आउटगोइंग पास के लिए ऑनलाइन गेट पास एजेंसी के द्वारा जरी किया  जा रहा है , उसके बाद ऑनलाइन गेट पास को देखकर मार्केट कमेटी के द्वारा मैनुअल गेट  पास जारी किया जाता है तब धान से भरी  गाड़ी को गेट से बाहर जाने दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार के दिशानिर्देश अपनाए जा  रहे हैं और अब तक खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा के 40000 कट्टे धान के मंडी से उठान हो चुका है इसी के साथ हैफ़ड खरीद एजेंसी के द्वारा 10000 कट्टे उठान के गए हैं।