केसला में क्रेडिट आउटरीच कैंपेन आयोजित
केसला में क्रेडिट आउटरीच कैंपेन आयोजित


होशंगाबाद। भारत सरकार वित मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग के निर्देशानुसार क्रेडिट आउटरीच अभियान का ब्लाॅक स्तरीय कैंप आयोजन मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा सुखतवा के समन्वय में केसला जनपद पंचायत के सभागार में गुरुवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक एवं अन्य केसला ब्लाॅक की शाखाओं द्वारा हितग्राहियों को ऋण वितरण किया गया। 
      कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा की वंदना एवं केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा मनाए जा रहे सतर्कता जागरुकता सप्ताह के परिप्रेक्ष्य में उपलब्ध जनसमुदाय के साथ सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा के साथ हुआ। कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा सुखतवा द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक नरेश तिजारे, लीड बैंक अधिकारी रमेश हिले, एनआरएलएम के जिला प्रबंधक जेठूसिंह पट्टा, जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक सुनील शर्मा एवं मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधक रेखा तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु बैंक से जुड़ने के लिए समस्त उपस्थित जनों को प्रेरित किया। 
कार्यक्रम में सभी बैंकों की ओर से 25 स्वसहायता समूह को ऋण वितरण के साथ साथ अन्य ऋणियों को भी विभिन्न शासकीय एवं गैर शासकीय योजना में ऋण वितरण किया गया। मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की समस्त शाखाओं की ओर से 253 लाख एवं अन्य सभी बैंकों की ओर 178 लाख इस प्रकार कुल 430 लाख का ऋण वितरण किया गया। इस मौके पर ऋण प्राप्त करने वाली स्वसहायता समूह की महिलाओं ने अपनी सफलता की कहानी उपस्थित जन समूह के बीच सांझा की। 
कार्यक्रम में स्व सहायता समूह की 250 महिलाएं, बैंक के ग्राहक के साथ शाखा प्रबंधक अरुण सोनी, अंकित चौरसिया, नवीन बिंजवे, बसंत श्रीवास्तव, राजवीर यादव एवं क्षेत्रीय कार्यालय से सुरेष वासनिक, राजेंद्र परमार, प्रकाश दीवान सहित एवं सभी बैंकों से 50 अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक प्रकाश दीवान ने एवं आभार अरुण सोनी ने माना।