पर्यावरण को स्वच्छ बनाए ड़ेंगू मलेरिया को कहे बाए बाए:

 पर्यावरण को स्वच्छ बनाए ड़ेंगू मलेरिया को कहे बाए बाए




तनू

स्वच्छता का संदेश लेकर कई घण्टे तक रावण के पुतले के आगे खड़ी रही तनू व हिमानी


रावण के पुतले के आगे खड़े होकर दिया स्वच्छता का संदेश


बराड़ा(जयबीर राणा थंबड़)

दशहरे के त्यौहार पर जहाँ एक ओर  विभिन्न कार्यों में व्यस्त हैं तो वहीं दूसरी ओर जिला अम्बाला के बराड़ा में नौवीं कक्षा की छात्रा तनु व सातवीं कक्षा की छात्रा हिमानी द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर स्वस्था जागरूकता रैली का आयोजन किया दोनों बहने कई घंटे तक बराड़ा में बने 110फूटे ऊंचे  रावण के पुतले  के सामने हाथों में बैनर लिए  कई घण्टे तक खड़ी रही और लोगों को स्वच्छता का संदेश देती रही   इन बैनरों पर लिखा था कि हर घर का हो एक ही नारा ,स्वच्छ भारत वह हमारा ।स्वच्छता को अपनाना है बीमारियों को दूर भगाना है  । पर्यावरण को स्वच्छ बनाए डेंगू मलेरिया को कहे बाए बाए ।सहित अनेक स्लोगन लिखे हुए थे हिमानी ने बताया कि यदि हम स्वस्थ होंगे तो देश व समाज समस्त होगा तथा हमारा देश और अधिक उन्नति करेगा तनु सभरवाल में कहा कि प्रत्येक वर्ष स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार करोड़ों रुपया खर्च करती है ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता की ओर ध्यान देना चाहिए क्योंकि स्वच्छता को अपनाकर अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है उन्होंने कहा कि इन दिनों अंबाला में डेंगू के अनेक मामले सामने आ रहे हैं लोगों को डेंगू रोग के प्रति जागरूक करने के लिए  यह कार्यक्रम कर रहे हैं बच्चों ने बताया कि वह पहले भी इस तरह के कई अभियान चला चुके हैं आज 110 फुट के रावण के पुतले को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आए हुए थे ऐसे में रावण के पुतले  के सामने बच्चों को हाथ में विभिन स्लोगन लिखे बैनर देख लोगो भी   अचंभित थे और इन बच्चों की सराहना भी कर रहे थे इस दौरान वहां मौजूद अनेक लोगों ने बच्चों की वीडियो बनाने के साथ-साथ उनके साथ सेल्फी भी ली और इन बच्चों का हौसला बढ़ाया गांव हरयोली के तरुण ने बच्चों के इस कार्य की सराहना की , दशहरा महोत्सव के सयोजक विक्रम राणा ने  भी तनू व हिमानी के  सामाजिक कार्यो की सराहना  करते हुए कहा कि दोनो बहने क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है