न्यूज़ एसीपी नेटवर्क होशंगाबाद की आज की खास खबर

त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन

के लिए जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी का गठन

होशंगाबाद। आगामी त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021 में पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए जिला स्तर पर स्टेंडिंग कमेटी का गठन किए जाने के निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी का गठन किया है। कमेटी के अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे तथा सदस्य पुलिस अधीक्षकमुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायतअपर कलेक्टरसमस्त रिटर्निंग आफीसर पंचायतजिला जन संपर्क अधिकारी एवं नोडल अधिकारी पंचायत निर्वाचन होंगे।


राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे परीक्षा 12 नवम्बर को

होशंगाबाद। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के अंतर्गत प्रदेश में 12 नवम्बर को परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र होशंगाबाद ने तदाशय की जानकारी देते हुए बताया है कि परीक्षा में बच्चो को शैक्षणिक उपलब्धि स्तर शिक्षकों का शैक्षणिक स्तर एवं शाला का समग्र सर्वे किया जाएगाइसमें जिले की चयनित शासकीय प्राथमिकमाध्यमिकहाईस्कूलअनुदान प्राप्त शालाएंगैर अनुदान प्राप्त अशासकीय शालाएंसीबीएससी एवं नवोदय विद्यालय शामिल हैं।

      बताया गया है कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की राज्‍य स्तर से चयनित सूची जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिला शिक्षा केन्द्र होशंगाबाद को प्राप्त हो गई हैजिसमें जिले की 188 शालाओं का चयन किया गया है। कक्षा 3 की 51 शालाएंकक्षा 5 की 50 शालाएकक्षा 8 की 66 शालाए एवं कक्षा 10 वीं की 70 शालाओं में सर्वे परीक्षा आयोजित की जाएगी।


महाप्रबंधक ग्रामीण सड़क ने सड़को के मरम्मत कार्य का किया निरीक्षण

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना इकाई-1 होशंगाबाद अंतर्गत अमृत महोत्सव को दृष्टिगत रखते हुए मार्ग संधारण एवं रखरखाव के तहत राज्य गुणवत्ता समन्वयक द्वारा 9 मार्गो के रखरखाव तथा एक प्रगतिरत मार्ग एन.एच 69 से कोहदा लंबाई 33.75 किमी. के कार्य का निरीक्षण किया गया। महाप्रबंधक ने बताया है कि उनके द्वारा गुरूवार 28 अक्टूबर को प्रगतिरत कार्य का निरीक्षण किया तथा समस्त सड़को पर चल रहे कार्यो को संतोषप्रद बताया है।


सडक दुर्घटना के एक प्रकरण में 15 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

होशंगाबाद। सड़क दुर्घटना में मृत्यु/घायल होने पर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का प्रावधान है। सड़क दुर्घटना में धर्मकुंडी /सिवनीमालवा निवासी कमलाबाई चौकसे की मृत्यु होने पर कलेक्‍टर श्री नीरज कुमार सिंह ने उनके वारिस राजेन्द्र चौकसे को 15 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।



विधायक होशंगाबाद द्वारा अनुशंसित 2 कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी

होशंगाबाद। विधायक होशंगाबाद डॉ.सीतासरन शर्मा की अनुशंसा पर श्री कलेक्टर नीरज कुमार सिह द्वारा 2 कार्य के लिए 2 लाख 30 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जनपद पचायत होशंगाबाद अंतर्गत ग्राम पंचायत साकेत के एकीकृत शासकीय हाईस्कूल में शौचालय निर्माण के लिए 30 हजार रूपए एवं इसी ग्राम पंचायत के ग्राम बम्हनगांवखुर्द में निर्मित शासकीय चबूतरा एवं कुंआ के पास सार्वजनिक स्थल पर पेवर ब्लॉक के लिए 2 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर निर्माण /नोडल एजेंसी ग्राम पंचायत सरपंच / मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत होशंगाबाद को निर्देशित किया गया है कि कार्य 31 दिसम्बर 2021 के पूर्व कराया जाना सुनिश्चित करे। 


विधायक सिवनीमालवा द्वारा अनुशंसित 8 जिम स्थापना के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी

होशंगाबाद। विधायक सिवनीमालवा श्री प्रेमशंकर वर्मा की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा 8 जिम स्थापना के लिए प्रशासकीय स्‍वीकृति जारी की गई। प्रत्येक जिम स्थापना के लिए 1 लाख 25 हजार रूपए के मान से कुल 10 लाख  रूपए की राशि जारी की गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड सिवनीमालवा अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीपुर  में शासकीय माध्यमिक शाला भवन के अतिरिक्त कक्ष मेंग्राम पंचायत चतरखेड़ा के शासकीय हाई स्कूल के अतिरिक्त कक्ष मेंग्राम पंचायत ग्वाड़ी  शासकीय प्राथमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष मेंग्राम पंचायत टेमलाकलां में शासकीय पंचायत भवन के अतिरिक्त कक्ष मेंग्राम पंचायत मालापाट में शासकीय हाई स्कूल के अतिरिक्त कक्ष मेंग्राम पंचायत थुआ में पंचायत भवन के ई-कक्ष मेंग्राम पंचायत बैरखेड़ी में शासकीय प्राथमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष में  एवं ग्राम पंचायत नाहरकोलाखुर्द में शासकीय प्राथमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष में जिम स्थापना के लिए प्रत्येक जिम स्थापना के लिए 1 लाख 25 हजार रूपए के मान से कुल 10 लाख  रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्य एजेंसी एवं नोडल एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिवनीमालवा को निर्देशित किया गया है कि चयनित स्थानो पर जिम स्थापना कराया जाना सुनिश्चित करें।