राज्य ग्रह मंत्री को किया जाए तुरन्त बर्खास्त
लखीमपुर खीरी कांड।

 राज्य ग्रह मंत्री को  किया जाए तुरन्त बर्खास्त :- वरूण चौधरी

बराड़ा, 11 अक्तूबर(जयबीर राणा थंबड़)

मुलाना से कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी ने लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री पिता अजय मिश्रा को मोदी मंत्रिमंडल से तुरंत बर्खास्त किए जाने की माँग की है। चौधरी ने तर्क दिया कि समूचे देश का पूर्ण पुलिस-प्रशासन सीधे केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन होता है। जब तक अजय मिश्रा को मंत्री के पद से हटाया नहीं जाता, तब तक इंसाफ की उम्मीद नहीं की जा सकती। विधायक ने कहा कि घटना से 6 दिन बाद आरोपी आशीष मिश्रा से वीआईपी ट्रीटमेंट में आत्मसमर्पण करवाने का ड्रामा किया जा रहा है, वहीं दूसरी और आशीष मिश्रा का पिता अजय मिश्रा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पद अभी भी आसीन है,जैसे कुछ घटित ही न हुआ हो। उन्होंने कहा कि यदि केंद्रीय राज्य मंत्री परिवार में रत्ती भर भी नैतिकता होती तो आरोपी बेटा तुरंत आत्मसमर्पण करता और मंत्री पिता द्वारा इस्तीफा दे दिया गया होता। लेकिन ऐसा लगता है कि पूरी भाजपा में नैतिकता ही समाप्त हो गई है। मन की बात में नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखीमपुर खीरी घटना के संबंध में ऐसे चुप हैं, जैसे कुछ हुआ ही न हो।

विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि आखिर क्या मजबूरी है कि देश के 56 इंच के सीने में अन्नदाता के लिए दिल नहीं धडक़ रहा और मुंह से हमदर्दी के दो बोल नहीं निकले। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं को किसान-मजदूरों समेत सबका प्रधानमंत्री समझते तो कृषि संबंधित काले कानून के खिलाफ महीनों से सडक़ों पर बैठा देश का अन्नदाता ऐसे ठोकरें नहीं खाता।

उन्होंने कहा कि जब तक उच्चतम न्यायालय इस घटना की जांच अपनी निगरानी में नहीं करवाती,तब तक जांच सही दिशा में नहीं बढ़ेगी। इसलिए जांच समयबद्ध और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो।