बाड़मेर की बेटी ने मॉडलिंग की दुनिया में लहराया परचम।
*बाड़मेर की बेटी ने मॉडलिंग की दुनिया में लहराया परचम।* 

*राष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता रही दूसरे स्थान पर।*  
बाडमेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 

राजस्थान के छोटे से शहर बाड़मेर से पूजा ने मॉडलिंग की दुनिया में अपना लोहा मनवाया। लखनऊ में आयोजित ड्रीम हाउस प्रोडक्शन मिसेज सूपर मोडल इंटरनेशनल में दुसरे स्थान पर रही। 
उन्होंने बताया ये मॉडलिंग की दुनिया में मेरा पहला कदम हैं। ग्रामीण परिवेश से होने के बावजूद अपना रास्ता इस अभिजात वर्ग की दुनिया में बना लिया। 

पूजा कड़वासरा की कॉलेज तक की पढ़ाई बाड़मेर से हुई। स्कूल की पढ़ाई के बाद कम उम्र में ही शादी हो गई लेकिन पढ़ाई जारी रखी। एम॰एस॰सी॰ करने के बाद परिवार का दबाव नौकरी तलाशने था पर पूजा का सपना मोडलिंग की दुनिया में जाना ही रहा। पीएचडी करते हुए जब अपने सपने मोडल बनने का अवसर जब मिला तो पूजा ने पलक झपकने से पहले ही उस के लिये हर सम्भव प्रयास करने का मन बना लिया। पूजा बताती है कि उन्हें बचपन से ही फ़ोटोग्राफ़ी और पोज़िंग का बहुत शौक था, लेकिन परिवार और समाज में इन सब में करियर बनाना अच्छा नहीं माना जाता इसलिए कोशिश नही की। लेकिन जब अवसर के रूप में इस प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिला तो सीधा देश भर से आयी सैकड़ों प्रतियोगियों को मात दे दूसरे स्थान पर पहुँच गयी। पूजा बताती है कि इस टाइटल व क्राउन को पाने में उनकी दोस्तों सबसे अधिक प्रोत्साहित किया व आयोजकों का शुक्रिया अदा करती है जिन्होंने उन्हें इतना बड़ा प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा उन्हें को खुद को साबित करने का अवसर दिया। 
पूजा कड़वासरा का सपना है एक दिन मैं उन सभी लड़कियों के लिए प्रेरणा बने जो अपने दम पर कुछ करना चाहती है और सपने पूरे करना चाहती है। प्रतियोगिता सफलता पूर्वक पूर्ण करने के पश्चात पूजा कड़वासरा मंच से अपने क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान की युवतियों को संदेश देते कहाँ कि अपने सपने आप किसी भी परिस्थिति में कभी भी पूरे कर सकते है। कोई भी कठीनाई आपको नही रोक पाएगी जिस दिन से आप लोगों की नही खुद के मन की सुनोगे। अपने आप पर पूर्ण विश्वास ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

इस अवसर पर विशेष अतिथि एक्टर व मोडल प्रियंका शर्मा, प्रिंस नरूला, युविका चौधरी, शरद चौधरी आदि उपस्थित थे ।