महामहिम राज्यपाल और पुलिस अधीक्षक पन्ना के नाम सौंपा ज्ञापन
//पन्ना मध्य प्रदेश//
*महामहिम राज्यपाल और पुलिस अधीक्षक पन्ना के नाम सौंपा ज्ञापन*

*फर्जी दर्ज प्रकरण पर तथ्यात्मक न्याय संगत कार्यवाही करने की मांग*

गुन्नौर//....... के पत्रकारों और समाजसेवियों द्वारा जिले के समाज सेवी राम बिहारी गोस्वामी  के ऊपर हुए षड्यंत्र पूर्वक  मुकदमे के खिलाफ महामहिम राज्यपाल और पुलिस अधीक्षक पन्ना के नाम ज्ञापन सौंप कर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की ।समाजसेवीओ   द्वारा कहा गया जिले में रामबिहारी गोस्वामी द्वारा  जरूरत मंद को रक्त उपलब्ध कराने ,रक्तदान के प्रेरित करने के कार्य निष्पक्ष भाव से किया जाता है ।ऐसे में यदि समाज सेवियो पर ही फर्जी मुकदमे होंगे तो वो बर्दास्त नही किये जायेंगे।
दरअसल  पन्ना जिले के ग्राम गहरा एनएमडीसी थाना कोतवाली पन्ना के मूलनिवासी समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी के ऊपर पन्ना कोतवाली थाना पुलिस ने बिना जांच पड़ताल के धारा 294, 500, 506 आईपीसी का मुकदमा दर्ज किया गया है।  समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी पन्ना जिले में विगत कई वर्षों से हर वर्ग के पीड़ित मरीजों को समय पर निशुल्क खून दिलाकर उनका जीवन बचाने का कार्य करते हैं। इसके साथ ही हमेशा सभी समुदाय के गरीबों पर होने वाले अत्याचार को लेकर प्रमुखता से आवाज उठाते हैं। पवई थाना क्षेत्र के एक अपराधिक प्रकरण में समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी द्वारा न्याय पूर्ण कार्यवाही की मांग की गई थी। जिसकी द्वेष भावना के चलते पन्ना जिले के कुछ लोगो द्वारा षडयंत्र पूर्वक दिलीप शिवहरे से रिपोर्ट करा कर थाना कोतवाली पन्ना में झूठा अपराध दर्ज कराया है। जिसे समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी की मान प्रतिष्ठा को क्षति पहुंची है और समाज सेवा करने वाले लोगों में गहरा आघात पहुंचा है। मान्यवर आप से निवेदन है कि समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी के ऊपर थाना कोतवाली पन्ना में दिनांक 26 सितंबर 2021 को दर्ज किए गए अपराधिक प्रकरण की पन्ना शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से निष्पक्ष जांच कराते हुए प्रकरण में ख़ारिजी  कार्यवाही की जाए और जिन व्यक्तियों द्वारा समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी के विरुद्ध झूठा अपराधिक प्रकरण दर्ज कराया गया है, उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाए। ताकि इस तरह से सामाजिक कार्यकर्ताओं के ऊपर झूठे अपराधिक प्रकरण दर्ज ना हो सके ज्ञापन सौंपने वाले पत्रकारों की अहम भूमिका रही श्री कृष्ण कुमार पाठक, श्रीकांत तिवारी, बलराम व्यास, विनय पांडे, सुनील शर्मा, वेद प्रकाश तिवारी, सत्यम पांडे, संदीप राहुल मिश्रा शुक्ला, बृजभान पटेल, सुखेंद्र पटेल,शांति पटेल की उपस्थिति बंदनीय रही।

बुद्ध प्रकाश मिश्रा न्यूज़ रिपोर्टर