राजा परिक्षत नगरी पाढम पर हुआ मेले का आयोजन
राजा परिक्षत नगरी पाढम पर हुआ मेले का आयोजन


जसराना क्षेत्र के राजा परिक्षत की नगरी पाढम पर। नवदुर्गा महोत्सव नवमी को हर साल मेले का आयोजन हुआ करता था 2 साल बाद कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए माताटीला कमेटी ने  मंदिर एवं राजा परीक्षित कूप पर। खाली पड़ी जगह पर दुकानदारों ने दुकानें लगाना शुरू कर दी कोरोना काल की महामारी के चलते क्षेत्रीय मेलों का आयोजन नहीं हो सका था जिससे मेले में छोटी-छोटी दुकानें चलाने वाले संचालक 2 सालों से काफी मुसीबतों का सामना कर रहे थे रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे थे मेले का आयोजन देख उन्होंने अपनी दुकानें सजाना शुरू कर दी जब दुकानदार से बात हुई तो बताया 2 साल से क्षेत्र में कहीं भी मेले का आयोजन नहीं हुआ है आज माताटीला धाम पर मेले में दुकान लगाने पर जो खुशी हो रही है उस खुशी में कुछ परिवारों के सही से चूल्हे जलने लगेंगे हमारा रोजगार का यही साधन है मेलों में दुकानें लगाना कोरोना काल से हम लोग बेरोजगार रहे हैं परिवार कैसे चलाया है यह तो माता रानी की कृपा है मेले में दुकानें लगाकर हमें खुशी मिली है दुकानदारी बहुत कम है इसलिए बच्चों के खेल खिलौने अधिक लेकर आए हैं जिससे अच्छी बिक्री हो और बच्चे भी खिलौने से खेलते रहे  मिट्टी के बर्तनों के लिए मशहूर रहा है यह मेला 8 दिन बाद कुंड के नाम से लगने वाला मेला संपूर्ण रूप से मिट्टी के बर्तनों की बिक्री हुआ करती है कुंड पर लगने वाला मेला लगभग 400 साल पुराना है जिसे नाग जन्मेजय यज्ञ कुंड भी कहते हैं
रिपोर्ट कैलाश राजपूत
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र