अन्याय अत्याचार के खिलाफ ओबीसी महासभा ने रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा
*अन्याय अत्याचार के खिलाफ ओबीसी महासभा ने रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा*
ओबीसी एससी एसटी एवम अल्पसंख्यक वर्ग पर तेजी से बढ़ रहे अपराधों को रोकने एवम आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर ओबीसी महासभा जिला इकाई पन्ना द्वारा 30 सितंबर 2021 को शाहनगर के हायर सेकंडरी स्कूल खेल के मैदान  में एकत्रित होकर विशाल जन समूह के साथ रैली निकाल कर तहसील प्रांगण पहुंच कर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम तहसीलदार शाहनगर को ज्ञापन सौंपा,
ज्ञापन में शामिल मुख्य मांगों में पवई तहसील के जगदीश पूरा निवासी कमला बाई पटेल पति रामगोपाल पटेल की मौत को निष्पक्ष जांच कराने, सगरा कांड,बारहों कांड के आरोपियों को सख्त सजा दिलवाई जाए,देश और प्रदेश में ओबीसी,एससी , एसटी समुदाय के लोगों के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट करने ,जिंदा जलाने , मां , बहिन बेटियों की आबरू लूटने जैसी कई घटनाएं लगातार सामने आ रही है साथ है ओबीसी एससी एसटी के कर्मचारियों को लगातार प्रताड़ित करने की घटनाए लगातार सामने आ रही है जिन पर अंकुश जरूरी है  ऐसी लगातार हो रही घटनाओं पर संज्ञान लेने,अपराधियों पर कार्यवाही नहीं होने से उनके हौंसले बुलंद हो रहे हैं उन पर तुरंत कार्यवाही की जाए और पीड़ितों को सुरक्षा प्रदान की जाए।
छतरपुर में करनी सेना द्वारा यादव समाज को अभद्र गालियां देकर उसका विडियो शोशल मीडिया में लगातार शेयर  करने वालों पर कार्यवाही नहीं होने से उनके हौंसले बुलंद हैं जिससे सम्पूर्ण ओबीसी एससी एसटी समाज में रोष व्याप्त है

*सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी  रहे शामिल* 
रैली में ज्ञापन के दौरान ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष श्री त्रिलोक सिंह यादव,चन्द्रभान यादव,लोधी सेना अध्यक्ष श्री दयाशंकर लोधी,रामपाल लोधी,आनंद लोधी ,श्रीपाल लोधी, हनुमत पटेल सुरजीत लोधी , विवेक लोधी,सुरेन्द्र लोधी राजू प्रसाद लोधी,सुखदेव साहू,आशाराम साहू,गिरीश रैकवार,नारायण प्रजापति,रमेश चौधरी मुन्ना लाल रजक आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे

बुध प्रकाश मिश्रा की खास खबर