व्यय प्रेक्षक श्री परदीप कुमार ने किया एमसीएमसी कक्ष का आकस्मिक निरीक्षण - लोकसभा उप निर्वाचन-2021

 

व्यय प्रेक्षक श्री परदीप कुमार ने किया एमसीएमसी कक्ष का आकस्मिक निरीक्षण - लोकसभा उप निर्वाचन-2021
-




बुरहानपुर | 
   28 खण्डवा संसदीय क्षेत्र में लोकसभा उप निर्वाचन-2021 हेतु मतदान आगामी 30 अक्टूबर, 2021 को संपन्न होना है। इस दौरान जिले में पेड न्यूज एवं विज्ञापनों के प्रमाणन हेतु जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी (एम.सी.एम.सी.) कक्ष जिला पंचायत कार्यालय में संचालित है। कमेटी द्वारा संपन्न किये जा रहे कार्यो का आज व्यय प्रेक्षक श्री परदीप कुमार द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से उनके कार्य दायित्वों के संबंध में सवाल-जवाब किये एवं संपादित किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली। संचालित एमसीएमसी कक्ष में समाचार पत्रों तथा इलेक्ट्रॉनिक न्यूज चैनलों पर सतत् रूप से निगरानी रखी जा रही है।
   विभिन्न कक्षों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने व्यय प्रेक्षक श्री परदीप कुमार को संचालित गतिविधियों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराई। इस दौरान प्रेक्षक द्वारा सीविजिल कक्ष, वीडियो अवलोकन कक्ष, व्यय लेखा कक्ष, निर्वाचक शाखा सहित अन्य कक्षों का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं एमसीएमसी नोडल अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री के.आर.बडोले, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर श्री प्रखर सिंह, सहायक संचालक जनसंपर्क सुश्री आशा उइके, सहायक परियोजना अधिकारी श्री प्रवीण पटेल एवं संबंधित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।