सरोवर नगरी माँ नयना मंदिर में सुंदर कांड के साथ भजनों की रही धूम।
सरोवर नगरी माँ नयना मंदिर में सुंदर कांड के साथ भजनों की रही धूम।
रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
नैनीताल ।  सरोवर नगरी नैनीताल में माँ  नंदा सुनंदा देवी महोत्सव के तीसरे दिन आज कई कार्यक्रम संपन्न हुए । मां नंदा सुनंदा की जय कारा के साथ रात्रि पूजन में श्री राम सेवक सभा के प्रबंधक राजेंद् प्रसाद  बजेठा सप्तनिक  और एडवोकेट पियूष गर्ग सप्तनिक रात्रि पूजन में शामिल हुए। दिन में विश्व की मानवता की सुख समृद्धि की कामना के साथ पूरे जीव जंतुओं की सुख समृद्धि के लिए सुंदरकांड का पाठ किया गया ।श्री नंदा चालीसा का पाठ बृजलाल शाह जी द्वारा रचित किया गया। सुंदरकांड को करने के लिए  कैलाश जोशी , मुकुल जोशी,  विमल चौधरी भीम सिंह कार्की श्रीमती सुमन साह इत्यादि ने  प्रभु राम का स्मरण किया । सीधा प्रसारण में विभिन्न गतिविधियों को समाहित   किया गया विभिन्न विषयों पर सामाजिक और पर्यावरणीय तथा उत्तराखंड की संस्कृति पर चर्चा हुई। मूर्ति निर्माण के लोक पारंपरिक कलाकार  चंद्र प्रकाश साह ,  हरीश पंत  गोधन सिंह  हीरा प्रसाद साही,  सागर सोनकर , कुंदन  नेगी ने सीधा प्रसारण के माध्यम से मां की मूर्ति निर्माण और लोक परंपरा पर बातचीत की। पदम श्री  प्रो.शेखर  पाठक ने उत्तराखंड की संस्कृति और उनके पर्यावरण संवेदनाओं  पर बातचीत की, छायाकार हिमांशु जोशी ने नंदा राज जात यात्रा पर प्रकाश डाला। रामसेवक सभा के पदाधिकारी और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता आज सीधा प्रसारण में शामिल हुए, नैनीताल की  डिंपल जोशी   वर्तमान में  दिल्ली में रहती हैं उन्होंने सुंदर भजन प्रस्तुत किया और पूर्व छात्र  डीएसबी परिसर ज्योति कांडपाल  ने भी सीधा प्रसारण के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित की। पंच आरती के  कार्यक्रम में कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति  प्रोफेसर एनके जोशी परिवार सहित  इस कार्यक्रम में शामिल हुए ।आचार्य पंडित भगवती प्रसाद जोशी द्वारा पंच आरती  का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। कल अपरान्ह  12:00 बजे  डोला  विसर्जन का कार्यक्रम मां नैना देवी परिसर में होगा ।सीधा प्रसारण के माध्यम से भजन के कार्यक्रम कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे सीधा प्रसारण में  प्रो.ललित तिवारी, हेमंत बिष्ट,मीनाक्षी कीर्ति, डॉ.नवीन पांडे तथा डॉ.मोहित सनवाल  शामिल रहे,  इस कार्यक्रम में  यशपाल रावत ने पर्यावरण से सबंधित विषय पर बात रखी एडीएम हरबीर सिंह ने लोगो को शुभकामाएं दी, पंच आरती कुलपति प्रो. एन के जोशी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शनी  बतौर अथिति शामिल रही। श्री राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बबाड़ी ने एस एस पी परिवार को माँ नन्दा सुनंदा के चित्र देकर स्वागत किया।
Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
कर्णप्रयाग - ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलतुरा के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त में चालक हुआ घायल*
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र