गौरक्षा दल के सदस्यों ने बैल से भरी पिकअप गाड़ी को पकड़ा
गौरक्षा दल के सदस्यों ने बैल से भरी पिकअप गाड़ी को पकड़ा


रेवाड़ी- जानकारी के अनुसार गौरक्षा दल के सदस्य रेवाड़ी निवासी गौरव को शनिवार सुबह पांच बजे सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर राजस्थान से धारूहेड़ा के नंदरामपुर बास होते हुए एक पिकअप गाड़ी में ठूंस-ठूंस कर क्रूरता से बैलों को ले जा रहे हैं।
उसके बाद गौरव अपने साथी मोहित, अश्वनी, अक्षय, नवीन व टिंकू के साथ बोलेरो गाड़ी में सवार होकर नंदरामपुर बास पहुंचा। यहां पिकअप गाड़ी को रोकने के प्रयास किया तो तस्करों ने उनपर ही गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और तेज गति से आगे की तरफ भाग गए। गौरक्षा दल ने तस्करों का पीछा किया और फिर थोड़ी दूर आगे चलते ही पिकअप गाड़ी को पकड़ लिया।
गौरक्षा दल के सदस्य गौरव ने बताया कि तस्करों ने निर्ममता से 4 बैल ठूंस-ठूंस कर पिकअप में डाले हुए थे। किसी को शक ना हो इसलिए पिकअप के पीछे लोहे की जाली लगाई हुई थी। साथ ही बैलों  के उपर सब्जी वाले कैरेट डाले हुए थे। पकड़ में आया एक तस्कर नूंह जिले के बड़मा अलीमुद्दीन निवासी आसम है, जबकि दूसरा पप्पल राजस्थान के अलवर का रहने वाला हैं। पिकअप से चारों बेल को आजाद करा दिया गया है।
वहीं दोनों आरोपियों को धारूहेड़ा थाना पुलिस को सौंपकर उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। गौरक्षा दल के अनुसार आरोपी शायद राजस्थान से ही बेल को उठाकर लाये थे और गोकशी के लिए लेकर जा रहे थे। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।


उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट हरियाणा
Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र