रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
नैनीताल ।सरोवर नगरी नैनीताल में आज बहुत बड़ी घटना होने से बाल बाल बची। हुआ यूं वर्षों पुराना पेड़ अचानक गिर गया जिससे बिजली के तार सहित सुरक्षा दीवार व रेलिंग धराशायी हो गयी। अलबत्ता कोई जनहानि नही हुई। जिसके चलते आवाजाही बन्द हो गयी ।लोगों को भी इधर से उधर जाने के लिये पेड़ के ऊपर से गुजरना पड़ रहा है।
आज इस मार्ग में शनिवार होने के कारण भीड़ भाड़ कम रही। लगभग 12 बजे से सरोवर नगरी की बिधुत आपूर्ति सुचारू नही हुई है। जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों ने वन विभाग से अनुरोध किया कि जो पेड़ वर्षों पुराने हो गये व अंदर से खोखले हो गये हैं तो ऐसे पेड़ों को काटने की योजना बनाई जाये। जिससे कोई भयंकर दुर्घटना किसी समय न घटे। पेड़ को रास्ते से हटाने के लिये व बिजली आपूर्ति शुरू करने के लिये युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।
वही दूसरी ओर पाषण देवी मंदिर होस्टल के पास पहाड़ दरकने से सारा मलुवा झील में समा रहा है। वहां पर रहने वालों की चिंता बढ़ती जा रही है।