घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में 2 दिनों से अचानक तूफान के साथ बारिश होने की वजह से किसानों के चेहरे की रौनक उड़ गई फसलें बर्बाद होती नजर आई ग्रामीणों के बीच बरसात के साथ तूफान का आना देखने को मिला बेलगाम प्रकृति की देन साबित हो रहा है बरसात के यह कुछ दिन ग्रामीणों के लिए आफत के दिन साबित हुए फसलों को लेकर आस लगाए बैठे किसानों की किस्मत पर पानी फिरता नजर आया लगभग आधी से ज्यादा फसल पानी और हवा तूफान की वजह से झुक गई और पूरी तरीके से खराब हो गई ग्रामीणों से बैठकर पूछने पर उन्होंने बताया कुछ दिनों से बरसात नहीं हो रही थी लेकिन पिछले दो दिनों से अचानक हवाओं के साथ बिजली बरसात होने से हमारी फसलों को लगातार नुकसान हो गया है रमेश यादव, नंदू पटेल , सुभाष हथिया ने बताया कि लगभग आधी से ज्यादा फसल इस हवा और तूफान ,बारिश की वजह से बर्बाद हो चुकी है इन फसलो को बोनी के समय रकम लगाई गई थी उसका निकलना भी मुश्किल अब हो गया है गरीबी रेखा के अंतर्गत आने वाले हम लोग मात्र सरकार की ओर से जो मुआवजा मिलेगा उसी से लागत पूरी हो सकेगी पर खाने के लिए मजदूरी करने जाना ही पड़ेगा हमारे परिवार पर यह आर्थिक संकट इन 2 दिनों में प्रकृति की आपदा का कारण हुआ बन गया
घोड़ाडोंगरी रिपोर्टर मनोज पवार