मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पंधाना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वैक्सीनेशन केन्द्र का किया अवलोकन

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पंधाना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वैक्सीनेशन केन्द्र का किया अवलोकन
-


खण्डवा | 
 
     सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना में संचालित कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र का मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अवलोकन किया। इस दौरान वैक्सीनेशन कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करते हुए उन्हें बधाई दी। इस दौरान प्रदेश के वन मंत्री श्री कुंवर विजय शाह, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री एवं खण्डवा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, पंधाना विधायक श्री राम दांगोरे, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह सहित विभिन्न अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।