बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट
गिड़ा बाड़मेर, 11 सितंबरl भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, जोधपुर की ओर से बाड़मेर जिले की ग्राम पंचायत चिड़िया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिड़ा, राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से कुपोषण छोड़ पोषण की ओर थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर थीम पर पोषण अभियान के तहत बच्चों, बालिकाओं और महिलाओं के पोषण स्तर की बेहतरी के उद्देश्य से राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी अवसर पर ग्राम पंचायत चिड़िया की सरपंच सुनीता मूंढ ने जन आंदोलन एवं जनभागीदारी से कुपोषण को मिटाने की बात कही। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए कुपोषण एक गंभीर समस्या है l बेहतर खानपान नहीं होने से उनके अंदर खून की कमी हो जाती है l उन्होंने पालक, नींबू ,आम, आंवला, अमरूद के साथ देसी व्यंजन जैसे केर ,सांगरी ,मूंग दाल आदि के सेवन करने की बात कही l राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम के तहत शनिवार को ग्राम पंचायत चिड़िया से पोषण जागरूकता रैली को ग्राम पंचायत चिड़िया की सरपंच श्रीमती सुनीता मूंढ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l इस अवसर पर प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिड़ा के डॉक्टर महेंद्र कुमार चौधरी, विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश, ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष देवाराम मूंढ, ग्राम विकास अधिकारी चिड़िया किशोर कुमार जानी, क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो जोधपुर के के आर सोनी, पटवारी पदमाराम, एएनएम विमला, रोजगार सहायक लुंबाराम, पंचायत सहायक भोमसिंह, हरचंद राम मूंढ , मेघ सिंह राजपूत, मगाराम जानी के साथ कई ग्रामीण जन उपस्थित रहे। रैली ग्राम पंचायत से होकर गांव की मुख्य सड़क से निकलकर विद्यालय चिड़िया में पहुंचकर एक सभा में समायोजित हुई l
इसी अवसर पर विद्यालय में पौष्टिक भोजन एवं रस्सा -कशी प्रतियोगिता आयोजित की गई l इस अवसर पर प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिड़ा के डॉक्टर महेंद्र कुमार चौधरी ने विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए पोषण, योगा, स्वच्छता के बारे में संक्षिप्त संक्षिप्त जानकारी प्रदान की l कार्यक्रम के दौरान योग शिक्षक एवं पंचायत सहायक मोहन सिंह ने योग क्रियाओं के माध्यम से बालक बालिकाओं महिलाओं को युवाओं को स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहने का संकल्प दिलाया l कार्यक्रम के अंतर्गत शारीरिक शिक्षक करण सिंह ने खेलकूद के माध्यम से स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहने की संदेश दिया l इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं एवं विद्यालयों की बालिकाओं के बीच रस्साकशी प्रतियोगिता विद्यालय प्रांगण में आयोजित की गई l जिसमें सफल प्रतिभागियों को विभाग की ओर से रविवार को मुख्य समापन समारोह में पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा l कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय संपर्क ब्यूरो जोधपुर के के आर ने किया l कार्यक्रम के अंत में सोनी ने सभी आगंतुकों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभाग की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया l