किसानों के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे : मुख्यमंत्री श्री चौहान

 किसानों के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे : मुख्यमंत्री श्री चौहान 



 समर्थन मूल्य पर मूंग उपार्जन से मिला लाभ, कृषक ईश्वरदास जमीदार ने मुख्यमंत्री जी का माना आभार 


 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले के कृषक श्री ईश्वरदास जमीदार से किया सीधा संवाद 


प्रदेश सरकार के समर्थन मूल्य पर मूंग उपार्जन के किसान हितेषी निर्णय से मुझे अपनी मूंग विक्रय से सीधे 2 लाख 87 हजार का रुपए का लाभ मिला है। साथ ही वर्ष 2018 -19 के सोयाबीन की फसल बीमा की  1 लेकर 20  हजार से अधिक की राशि भी उनके खाते में आई है ,इसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं। यह बात जिले के ब्लॉक सिवनीमालवा के दिव्यांग कृषक श्री ईश्वर दास जमीदार ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के परिसर में आयोजित जिला स्तरीय जनकल्याण एवं सुराज के कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहीं।

       मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मिंटो हॉल भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से जिले के कृषक ईश्वरदास जमीदार से वर्चुअली संवाद किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कृषक श्री जमींदार से पूछा कि उन्हें कृषि विभाग की किन-किन योजनाओ का लाभ मिला है और समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी का उन्हे वास्तव में लाभ मिला है या नहीं।  कृषक श्री ईश्वर दास ने बताया कि पिछले वर्ष मूंग खरीदी नहीं होने के कारण मात्र 3 हजार से 4 हजार रुपए में उनकी मूंग उपज बिकी थी , इस वर्ष 7196 रुपए समर्थन मूल्य से उनके साथ किसानों को सीधे ढाई हजार से 3 हजार का फायदा मिला हैं। उन्होंने  बताया कि उन्हें कृषि विभाग से रोटावेटर कृषि यंत्र के क्रय और चने की बुवाई के लिए भी कृषि विभाग से अनुदान का लाभ मिला है। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के साथ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ भी उन्हें मिला रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कृषक श्री ईश्वरदास जमींदार को बधाई देते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को आत्मनिर्भर बनाने तथा उनकी आय को दोगना करने के हर स्तर पर प्रयास किए गए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

      इस अवसर पर विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक श्री विजयपाल सिंह, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम , जनपद अध्यक्ष श्रीमती संगीता सोलंकी,  श्री शंभू सिंह भाटी, श्री पीयूष शर्मा, उप संचालक कृषि श्री जे आर हेडाऊ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण , किसानगण एवं किसान भाई उपस्थित रहे।