सभी मिलकर जिले को शत प्रतिशत वैक्सीनेटेड बनाएं
*सभी मिलकर जिले को शत प्रतिशत वैक्सीनेटेड बनाएं : कलेक्टर नीरज कुमार सिंह* 

 *कोरोना की तीसरी लहर से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय टीकाकरण* 

 *कलेक्टर श्री सिंह ने आशा ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व अधिकारियों के दल को पीले चावल देकर किया रवाना* 

कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से सुरक्षा का सबसे अच्छा और प्रभावी उपाय टीकाकरण है। सभी मिलकर स्वयं को, अपने परिवार को और पूरे जिले को कोरोना से सुरक्षित करने के लिए जिले को शत प्रतिशत वैक्सीनेटेड बनाएं । कलेक्टर श्री सिंह ने बुधवार को नर्मदा महाविद्यालय में 17 सितंबर को आयोजित होने जा रहे हैं कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान की जागरूकता के लिए बनाएं गए प्रेरक दलों को संबोधित कर रहे थे। कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यक्रम में आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नगर पालिका एवं क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों को पूरी मुस्तैदी एवं समर्पण से सौपे गए दायित्वों को निभाने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्होंने टीकाकरण से वंचित नागरिकों के घर घर जाकर उन्हें प्रेरित करने के लिए पीले चावल एवं आमंत्रण कार्ड देकर रवाना किया।
          कलेक्टर श्री सिंह ने प्रेरक दलों को संबोधित करते हुए कहा कि घर-घर पीले चावल और आमंत्रण देने के कार्य को औपचारिकता ना समझे,  नागरिकों को जागरूक  करने के कार्य को पूरी जिम्मेदारी और दिल से निभाए। साथ ही 17 सितंबर को महाअभियान के दिन आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्रों की जानकारी भी नागरिकों को विस्तार से दी जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा की कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान हम सभी ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अपनों को खोने की पीड़ा सही है। इसलिए जरूरी है कि अब हम अपने परिवार, समाज और जिले को कोरोना से संपूर्ण रूप से सुरक्षित करने के लिए एकजुट होकर नागरिकों के टीकाकरण कार्य में भागीदार बने।
     कार्यक्रम में श्री पीयूष शर्मा ने कहा कि सभी शासकीय अमले के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि , स्वयंसेवी संगठन एवं वॉलिंटियर्स के सक्रिय सहयोग से निश्चित ही हम जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करेंगे।
      एसडीएम होशंगाबाद श्रीमती फरहीन खान ने बताया कि होशंगाबाद शहर के लिए आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , नगरपालिका के एआरआई एवं क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों के कुल 160 दल बनाए गए हैं जो आज लगभग 12000 लोगों से गृह भेंट कर और उन्हे पीले चावल देकर टीकाकरण के लिए प्रेरित करेगा।
     इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप मोजेस , जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड, तहसीलदार श्रीमती निधि चौकसे ,सीएमओ माधुरी शर्मा, श्री सागर शिवहरे सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 3,900 करोड़ रु0की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
चित्र