कौशांबी की खबरें
*मदद के लिये खाद्यान सहित भेजा जरूरत की सामग्री।
अक्सर लोग वर्दी के अंदर कुरुरता को देखते है ,लेकिन वर्दी के अंदर मानवता भी छुपी होती जिसे कोई नही देख पाता है।जिसका जीता जागता सबूत आज देखने को मिला।
मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कस्बा मोहल्ला मौलवीगंज का है।जहाँ बीट भ्रमण के दौरान महिला आरक्षी आकांक्षा की मुलाकात एक विधवा बृद्ध महिला से होती जो एक बेसहारा थी और अपनी गूंगी बेटी के साथ रहती है।आरक्षी महिला ने तुरंत विधवा गुलजारी पत्नी स्व0 मोहन से घर जाकर मुलाकात किया और बृद्धा से बात कर सारी परेशानियां की जानकारी लिया।
आकांक्षा ने विधवा और उसकी गूंगी बेटी की कहानी सराय अकिल थाना प्रभारी भुवनेश्वर चौबे को बताया।महिला आरक्षी की जुबानी कहानी सुन थानाध्यक्ष भावुक हो गए और तत्काल विधवा महिला की मदद के लिये आगे आए।दीवान अखिलेश सिंह व सिपाही राजन राम को बुलवाकर विधवा बृद्धा व गूंगी बेटी के लिये खाद्यान व जरूरत की सामग्री को उनके घर भिजवाया।पीड़ित परिवार राहत सामग्री पाकर काफी खुश हुए।और सराय अकिल पुलिस की सराहना किया।
सराय अकिल थाना थानाध्यक्ष
भुवनेस्वर चौबे ने जानकारी दिया कि जिला अधिकारी कौशाम्बी और मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया जाएगा ताकि इनकी स्थाई बेवस्था हो सके।और यह भी बताया कि एकल परिवार व एकल अभिभावक के खोज में यह परिवार मिला है।और आगे भी इसी तरह के बेसहारो का खोज कर मदद किया जाएगा यही मानव धर्म है।
एसीपी न्यूज चैनल आल यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट